बड़ी खबरें

अफसरों की बार-बार दिल्ली दौड़ से सीएम योगी खफा... दी हिदायत, मंत्रियों से बोले-जिलों में करें समीक्षा 20 घंटे पहले लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में बनेगा रक्षा उत्पादों का टेस्टिंग सेंटर, कई गुना बढ़ जाएगी निर्यात की संभावना 20 घंटे पहले मॉरीशस में दिखा प्रधानमंत्री मोदी का जलवा, पीएम, डेप्युटी पीएम समेत पूरी कैबिनेट रही स्वागत में मौजूद, नेशनल डे में दिखेगी भारत की ताकत 20 घंटे पहले रमुंडों की माला पहनकर मणिकर्णिका घाट पहुंचे नागा साधु:डमरू वादन से शुरू हुआ रंगोत्सव, चिता-भस्म फेंककर मसाने की होली शुरू 20 घंटे पहले दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के:मेघालय का बर्नीहाट टॉप पर, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; सबसे साफ ओशिनिया 20 घंटे पहले

यूपी के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती...11 हजार से ज्यादा पद, तीस हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

Blog Image

अगर आप सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने उत्तर प्रदेश में 11,335 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों की यह भर्ती उम्मीदवारों को डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर और कम्युनिकेशन ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार nrrmsvacancy.in पर जाकर 20 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

भर्ती प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाएगी:

पद नाम रिक्तियां
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर     66
अकाउंट्स ऑफिसर     59
टेक्निकल असिस्टेंट    75
ब्लॉक डेटा मैनेजर    236
कम्युनिकेशन ऑफिसर    678
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर    761
एमटीएस    706
कंप्यूटर असिस्टेंट    2,378
कोऑर्डिनेटर  2,986
फैसिलिटेटर्स  3,390
कुल पद  11,335

 

वेतनमान (Salary Details)

 

पद नाम वेतन (रुपये प्रतिमाह)
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर 33,560
अकाउंट्स ऑफिसर 32,650
टेक्निकल असिस्टेंट 29,650
ब्लॉक डेटा मैनेजर 27,730
कम्युनिकेशन ऑफिसर 27,650
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर 23,630
एमटीएस 21,500
कंप्यूटर असिस्टेंट 21,700
कोऑर्डिनेटर 21,660
फैसिलिटेटर्स 20,660

 

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

 

पद नाम शैक्षणिक योग्यता अनुभव आयु सीमा
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर पोस्ट ग्रेजुएट 3 वर्ष 23-43 वर्ष
अकाउंट्स ऑफिसर पोस्ट ग्रेजुएट 2 वर्ष 22-43 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेजुएशन + 6 माह DCA 1 वर्ष 21-40 वर्ष
ब्लॉक डेटा मैनेजर ग्रेजुएट + MS ऑफिस 1 वर्ष 21-40 वर्ष
कम्युनिकेशन ऑफिसर ग्रेजुएट 2 वर्ष 21-40 वर्ष
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर 12वीं या ग्रेजुएट 2 वर्ष 18-38 वर्ष
एमटीएस 12वीं या ग्रेजुएट 2 वर्ष 18-40 वर्ष
कंप्यूटर असिस्टेंट 12वीं + 6 माह का डिप्लोमा - 18-38 वर्ष
कोऑर्डिनेटर 12वीं + कंप्यूटर कोर्स - 18-40 वर्ष
फैसिलिटेटर्स 12वीं + कंप्यूटर कोर्स 1 वर्ष 18-38 वर्ष

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

 

  • केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशियंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • प्रत्येक पद के लिए कुल रिक्तियों के पांच गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क (Application Fees)

 

श्रेणी आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/एमओबीसी ₹350
बीपीएल/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस ₹250

 

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. nrrmsvacancy.in पर जाएं।
  2. "ऑनलाइन आवेदन" पर क्लिक करें।
  3. आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।


महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2025

यह एक सुनहरा अवसर है उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए, जो सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं और समय रहते आवेदन करें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें