बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

दवाइयों के साइड इफेक्ट से हुई ‘दंगल गर्ल’ की मौत, महज 19 साल की थीं सुहानी

Blog Image

आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर ने  महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सुहानी ने फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल निभाया था। बताया जा रहा है कि लंबे समय से दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उनके अचानक निधन की खबर से उनके फैन्स को झटका लगा है।

दवाईयों के साइड इफेक्ट से गई जान

निधन की वजह उनके पूरे शरीर में पानी भरना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ वक्त पहले फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर का एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इलाज में जो दवाएं सुहानी ने लीं, उसका उन्हें ऐसा साइड एफेक्ट पड़ा कि धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी भर गया। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। वह काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।

फिल्म दंगल से बनी दर्शकों की पसंद

'दंगल' में सुहानी भटनागर ने महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी बबिता फोगाट का रोल किया था। इस रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। गीता फोगाट बनी जायरा वसीम के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब हंसाया था। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी। 'दंगल' के अलावा सुहानी भटनागर को कुछ टीवी कमर्शियल्स में भी देखा गया था। 

आमिर खान प्रोडक्शन ने जताया शोक

आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से सुहानी भटनागर के निधन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने एक्टिंग के लिए सुहानी को स्टार बताया है। साथ ही कहा गया कि एक्ट्रेस की मौत से प्रोडक्शन हाउस को झटका लगा है। सुहानी उनके लिए हमेशा स्टार रहेंगी।

अन्य ख़बरें