बड़ी खबरें
निर्माता विपुल शाह की फिल्म The Kerala Story पर हंगामा बरपा हुआ है। इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि हर मामले में सुप्रीम कोर्ट उपाय के तौर पर नहीं आ सकते हैं। याचिकाकर्ता केरल हाईकोर्ट जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है इसलिए हाईकोर्ट मामले पर जल्द विचार कर सकता है।
फिल्म पर विवाद क्यों- अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में ISIS आतंकवादी बना दिया। द केरल स्टोरी फिल्म के ट्रेलर में लव जिहाद, हिजाब, और ISIS जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में समाज का एक तबका मानता है कि ये फिल्म एक वर्ग को टॉरगेट कर रही है इसलिए इस पर बैन लगाया जाए।
फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची- फिल्म पर मचे बवाल के बीच सेंसर बोर्ड ने भी इसे A सर्टिफिकेट देने के साथ ही फिल्म से तमाम कंट्रोवर्सियल सीन को हटवा दिया है। फिल्म से केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का वो बयान भी हटा दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दो दशकों में केरल मुस्लिम आबादी वाला राज्य बन जाएगा क्योंकि युवाओं को इस्लाम के प्रति प्रभावित किया जा रहा है। फिल्म से वो सीन भी हटा दिया गया है जिसमें हिन्दू भगवान को गलत तरीके से दिखाया गया था। फिल्म के डॉयलाग भारतीय कम्युनिष्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं इसमें से भारतीय शब्द को हटाया गया है।
क्या ये एक प्रोपगेंडा फिल्म है- फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह का कहना है कि जब लोगों के पास लॉजिकल बहस खत्म हो जाती है तो बहुत आसान हो जाता है कि प्रोपगेंडा फिल्म है। जितने भी लोग कह रहे हैं कि ये प्रोपगेंडा फिल्म है उनमें से किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है। देखने से पहले ही आप कैसे डिसाइड कर लेते हैं कि ये प्रोपगेंडा फिल्म है। आपको बता दें कि The Kerala Story फिल्म इसी 5 मई को रिलीज होने वाली है।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 May, 2023, 4:52 pm
Author Info : Baten UP Ki