बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 10 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 10 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 10 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 10 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 10 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 10 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 10 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 10 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 10 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 8 घंटे पहले

'मोदी की गारंटी' के नाम से BJP ने जारी किया संकल्पपत्र, UCC के वादे से लेकर किए कई और वादे..

Blog Image

देश की सबसे बड़ी पार्टी और साल 2014 से लेकर अब तक लगातार सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है। 'मोदी की गारंटी' के नाम से यह संकल्प पत्र जारी किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वयं पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए तीसरे टर्म की सरकार के लिए नए लक्ष्य गिनाए और अपने मेनिफेस्टो में 'समान नागरिकता संहिता' (UCC) और 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को भी शामिल किया है।

पीएम मोदी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'भाजपा ने घोषणा पत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। साथ ही युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है।" इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे।  

भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें- 

  • समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।
  • वन नेशन वन इलेक्शन लागू किया जाएगा।
  • मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।
  • तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।
  • 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा।
  • 80 करोड़ परिवारों को पांच और साल मुफ्त राशन स्कीम का फायदा।
  • आयुष्मान योजना के दायरे में ट्रांसजेडर भी होंगे।
  • हर घर नल से जल योजना का विस्तार।
  • सरकार की उज्ज्वला योजना जारी रहेगी।
     
  • राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा।
     
  • एमएसपी में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
     
  • हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी।
     
  • स्वनिधि योजना का गांवों तक विस्तार होगा।
     
  • सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
     
  • सीमापार घुसपैठ पर नकेल।
     
  • मछुआरों के लिए बीमा योजना।
     
  • मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।
     
  • मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये के लोन दिए जाएंगे। 
     
  • पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।
  • वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा। इसके तहत वंदे भारत के तीन मॉडल- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो, दौड़ेंगी। 

UCC  लागू  करने पर फोकस-

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि आज देश के लिए UCC आवश्यक है और इसे लागू किया जाएगा।

भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था। उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें उसे हम पूरा करें। उन्होंने कहा, मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता है कि 2019 में जो भी संकल्प हमने लिए आज 2024 तक उन सबको पूरा करने में हमने कामयाबी हासिल की है। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है। और भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें