बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 9 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 9 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 9 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 9 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 9 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 9 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 9 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 9 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 9 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 8 घंटे पहले

यूपी में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में 28 MP, पीएम मोदी समेत ये हैं दिग्गज नेता

Blog Image

उत्तर प्रदेश का देश के आम चुनावों में अहम दखल है। क्योंकि यहां लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटे हैं। और ऐसा भी कहा जाता रहा है कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। यूपी की राजनीति में कुछ नेताओं की जड़ें बहुत  मजबूत हैं क्योंकि यहां कई सांसद ऐसे हैं जो लगातार तीसरी जीत हासिल करने की तैयारी में हैं जिनमें पीएम मोदी राजनाथ सिंह जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा यूपी में दो बार जीत की हैट्रिक लगा चुकी महिला सांसद भी मैदान में हैं।

जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में यूपी के 28 सांसद

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के 28 सांसद जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी संग्राम में उतरे हैं। इन सांसदों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी, संजीव बालियान, भानु प्रताप सिंह वर्मा, कौशल किशोर व अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं। कुछ दिग्गजों  के नाम इस प्रकार हैं- 

पीएम नरेंद्र मोदी -

लोकसभा चुनाव 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से उम्मीदवार बने थे। उस चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने 5,81,022 वोट हासिल किए और जीत दर्ज की थी। वर्ष 2019 में पीएम मोदी 4,79,505 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए और उन्हें  6,74,664 वोट मिले थे। लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी मैदान में हैं। और जीत की हैट्रिक का इंतजार कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूं तो लखनऊ सीट से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में हैं, लेकिन उनकी निगाहें लगातार चौथी जीत हासिल करने पर टिकी हुई है। राजनाथ ने वर्ष 2009 का चुनाव गाजियाबाद सीट से जीता था। इसके बाद उन्होंने लखनऊ से 2014 व 2019 का चुनाव जीतकर संसद में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया।

महेन्द्रनाथ पांडेय

डॉ0 महेन्द्रनाथ पांडेय को भाजपा ने लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में महेन्द्रनाथ पांडेय ने पहली बार चंदौली सीट से जीत हासिल किया और 16 साल बाद चंदौली सीट से भाजपा को जीत दिलाई। इस चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार मौर्या को 1 लाख 56 हजार 756 वोट के भारी अंतर से हराया था। साल 2019 में फिर से भाजपा ने उन पर अपना भरोसा जताया और वह भाजपा के भरोसे पर खरे उतरें।

कमलेश पासवान-

बासगांव के भाजपा सांसद कमलेश पासवान भी पिछले तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीत चुके हैं और अब चौथी बार विजय प्राप्त करने के लिए जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जगदंबिका पाल भी आते हैं। बतौर भाजपा प्रत्याशी डुमरियागंज सीट पर तो वह हैट्रिक लगाने के इरादे के साथ उतरे हैं। इससे पहले 2009 में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर जीत चुके हैं।

पंकज चौधरी-

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी दूसरी हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्ष 1991,1996 व 1998 के लोकसभा चुनाव महराजगंज सीट से जीते थे। इसके बाद चौधरी ने 2004 में भगवा परचम लहराया। 2014 व 2019 में इसी सीट पर जीत हासिल की थी।

अनुप्रिया पटेल-

अनुप्रिया पटेल साल 2012 में वाराणसी के रोहनिया विधानसभा सीट से पीस पार्टी ऑफ इंडिया और बुंदेलखंड कांग्रेस के गठबंधन की उम्‍मीदवार बनीं और पहली बार विधायक चुनी गई। इसके बाद वह बीजेपी-अपना दल गठबंधन से 2014 का लोकसभा चुनाव म‍िर्जापुर से लड़ी। ज‍िसे जीतकर उन्‍होंने संंसद का सफर तय क‍िया। इसके साथ ही वह मोदी सरकार में राज्यमंत्री बनाई गई। इस दौरान वह सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्र‍ियोंं में से एक थी। वहीं 2019 में भी वह मिर्जापुर से सांसद चुनी गई। ज‍िसके बाद 2021 के कैब‍िनेट व‍िस्‍तार में उन्‍हें दोबारा मंत्री बनाया गया।

हेमा मालिनी-

हेमा मालिनी एक बार फिर से लोकसभा चुनावों में मथुरा सीट पर हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में हैं। सभी की निगाहें इस बात पर टिक गईं हैं कि क्या अभिनेत्री से नैत्री बनीं हेमा मालिनी सांसद के रूप में हैट्रिक बना पाएंगी। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उन्हें मथुरा सीट से उतारा था और उन्होंने सीटिंग सांसद जयंत चौधरी को साढ़े तीन लाख वोटों से पराजित किया था। उन्होंने अपने जीत का सफर 2019 में भी जारी रखा। 

दो बार तिकड़ी लगा चुकी हैं मेनका गांधी

सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय सफर में चुनावी जीत की दो हैट्रिक लगा चुकी हैं। वर्ष 1996, 1998 व 1999 में पीलीभीत सीट से चुनाव जीतकर उन्होंने पहली हैट्रिक लगाई थी। 1998 में वह जनता दल के टिकट पर तो 1998 व 1999 में निर्दलीय प्रत्याशी की हैसियत से चुनाव लड़ी थीं। वहीं बतौर भाजपा प्रत्याशी 2004, 2009 व 2014 के तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीतकर उन्होंने दूसरी बार तिकड़ी लगाई।

अन्य ख़बरें