बड़ी खबरें

भारत-चीन के संबंध दुनिया के लिए अहम, सीमा पर कम हुआ तनाव, वांग यी के साथ बैठक में बोले जयशंकर 16 घंटे पहले बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर:केंद्र सरकार का आदेश 16 घंटे पहले DGCA का आदेश- सभी बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच जांचें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB की रिपोर्ट के बाद फैसला 16 घंटे पहले आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के केस को ट्रांसफर करने की याचिका खारिज की 16 घंटे पहले यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा तत्काल टिकट,कल से आधार OTP होगा जरुरी; एजेंट्स को बाद में मिलेगा मौका 16 घंटे पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता:193 रन नहीं बना सका भारत, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा 16 घंटे पहले

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में बीजेपी का 'पसमांदा प्लान', लखनऊ में हो सकता है सम्मेलन

Blog Image

उत्तर प्रदेश में हर पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में लग गई है. वहीं बीजेपी (BJP) भी इस चुनाव के लिए खास तैयारी कर रही है. बीजेपी राज्य में अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर बीजेपी अब पहली बार मुस्लिम पसमांदा (Pasmanda) समाज का सम्मेलन करने जा रही है. बीजेपी का ये सम्मेलन लखनऊ (Lucknow) में 16 अक्टूबर को हो सकता है.

बीजेपी  लखनऊ में 16 अक्टूबर को पसमांदा समाज का सम्मेलन करने की तैयारी में लगी हुई है. माना जा रहा है कि सम्मेलन की तारीख लगभग तय है. सम्मेलन की रणनीति बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने तैयार की है. जिसमें अल्पसंख्यक समाज में सबसे ज्यादा पसमांदा समाज की भागीदारी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पार्टी खास तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है.

इन बातों को रखेगी पार्टी
दरअसल, बीजेपी नेतृत्व पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं से भी जुड़ने की रणनीति भी तैयार कर रहा है. पार्टी नेताओं को लगता है कि अब 'तीन तलाक' प्रथा पर प्रतिबंध जैसी पहल के कारण एक बड़ा हिस्सा उनके साथ जुड़ सकता है. इसके अलावा मोदी और योगी सरकारों की विभिन्न योजनाओं को गरीबों के बीच आक्रामक रूप से प्रचारित करने और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी विचारधारा पर ध्यान केंद्रित करने को भी पार्टी के ओर से कहा गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा था कि पसमांदा समाज को भी साथ लेकर चलना है. वहीं बीजेपी ने विपक्ष द्वारा दिए गए अपमानजनक बयानों पर भी ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से महामारी से निपटने में बीजेपी सरकार की अत्यधिक प्रभावी रणनीति के बारे में बात करने को भी कहा.

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें