बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई 18 घंटे पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 17 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 17 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 17 घंटे पहले

जेम पोर्टल से खरीदारी में यूपी अवव्ल

Blog Image

सरकारी पोर्टल जेम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में देश के तमाम राज्यों और केंद्रशसित प्रदेशों में यूपी साल 2022-23 में सबसे आगे रहा है। आपको बता दें कि गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GEM) के माध्यम से सरकार ने 2 लाख करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें यूपी सरकार और उसके तमाम एजेंसियों ने इस जेम पोर्टल से पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 12,152 करोड़ रूपये की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की है।

गुजरात दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर 

इस सरकारी पोर्टल जेम से खरीदारी के मामले में यूपी (Uttar pradesh) के बाद गुजरात दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। गुजरात ने 7,964 करोड़ और महाराष्ट्र ने 4,130 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं मध्यप्रदेश ने 1,983 और जम्मू -कश्मीर ने 1,999 की खरीदारी की। केंद्रीय मंत्रालयों कि बात करे तो सबसे बड़ा खरीदार बिजली मंत्रलाय रहा। इस विभाग ने 30 करोड़ रूपये से अधिक की।  

साल 2016 में हुई थी शुरुआत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल की शुरुआत 9 अगस्त 2016 को हुई थी। यह भारत में सार्वजनिक खरीद के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म है। यहां आपको खरीद और बिक्री से जुड़े कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। 

अन्य ख़बरें