बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 20 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 18 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 13 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 13 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 13 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 13 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 13 घंटे पहले

यूपी और दक्षिण कोरिया के संबंध होंगे और प्रगाढ़, बढ़ेगी साझेदारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के बीच चले आ रहे ऐतिहासिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा आर्थिक विकास और तकनीक के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को गति देने के लिए दोनों के बीच एमओयू साइन किया गया है। उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के गणराज्य के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर सीएम योगी और दक्षिण कोरिया गणराज्य के ग्योंगसांगबुक-डो  प्रांत के गवर्नर ली चेओलवू उपस्थित थे। दोनों प्रांतों में प्रगति एवं विकास के लिए शैक्षणिक आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

यूपी और दक्षिण कोरिया के रिश्ते पुरानें-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एमओयू को प्रदेश और दक्षिण कोरिया के बीच द्वियपक्षीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आदन-प्रदान और आपसी निवेश को बढ़ावा देने से दोनों प्रांतों के विकास को गति मिलेगी। योगी ने उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस की तिथियां एक हैं। दोनों देशों के रिश्ते शताब्दियों पुराने हैं। इसी के चलते अयोध्या में क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निर्माण कराया जा रहा था जो अब  पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े सारनाथ, श्रावस्ती, कुशीनगर,  कपिलवस्तु, और कौशाम्बी ये सब यूपी में ही हैं। इसके साथ ही योगी ने कहा कि जल्दी ही श्रावस्ती को वायुसेवा से जोड़ दिया जाएगा।  उत्तर प्रदेश आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी की जन्मभूमि है।

योगी ने कहा कि दुनिया की नामी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी samsung और LG जैसे बड़े उद्योग का जन्म दक्षिण कोरिया के जीबी प्रांत में माना जाता है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश 250 मिलियन जनसंख्या के साथ सबसे बड़ा उपभोक्ता का केंद्र है। उत्तर प्रदेश दस खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 एमओयू से क्या लाभ होगा- 
इस एमओयू के तहत यूपी के छात्रों को ग्योंगसांगबुक-डो के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही ग्योंगसांगबुक-डो में स्थित कंपनियों में उत्तर प्रदेश से कार्यबल बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। दक्षिण कोरिया उत्तर प्रदेश में वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए सहयोग करेगा। भारतीय कंपनियों को ग्योंगसांगबुक-डो  में प्रवेश की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्रशासन की सहायता से नोएडा में द्विवार्षिक ग्योंगसांगबुक-डो  मेले का आयोजन किया जाएगा। इस एमओयू के तहत औद्योगिक सेक्टर्स में व्यापारिक आदान-प्रदान किया जाएगा। जिससे राज्य में निवेश भी बढ़ेगा और आर्थिक लाभ भी होगा।

 

 

 

अन्य ख़बरें