बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

राजधानी के तर्ज पर यूपी के अन्य क्षेत्रों का भी बनेगा रीजनल प्लान

Blog Image

यूपी रीजनल प्लानिंग कॉन्क्लेव -2023 की विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि "शहरों में लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए रीजनल प्लानिंग बेहद जरुरी है"। आपको बता दें कि अभी यूपी में राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने का काम चल रहा है। इसको और अधिक विस्तार देने के लिए सरकार हर क्षेत्र का एक रीजनल प्लान तैयार करने जा रही है।

दो दिनों तक चला मंथन 

रीजनल प्लान को अधिक विस्तार देने के लिए यूपी रीजनल प्लानिंग कॉन्क्लेव -2023 में दो दिनों तक मंथन किया गया। इसमें इस बात पर सहमति बनीं कि आसपास के तीन-चार जिलों को जोड़कर उस क्षेत्र का रिजनल प्लान तैयार किया जाएगा। मुख्य सचिव के मुताबिक" मास्टर प्लान के तहत एक शहर में काम  होता है। जबकि रीजनल प्लान में आसपास के नगर निकायों और शहरों को जोड़कर विकास को गति दी जाती है।

छोटे शहरों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने पर जोर 

यूपी में अभी लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा, मेरठ और प्रयागराज संयुक्त रूप से जीडीपी का 25 प्रतिशत देते है। अब सरकार की यह सोच है कि छोटे शहरों को भी आर्थिक विकास का केंद्र बनाया जाए। इससे नए शहरों में रहने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होंगी और शहर का विकास भी हो सकेंगा। प्रदेश के हर रीजन के हिसाब से उनके लिए विकास की प्लानिंग होंगी।

अन्य ख़बरें