बड़ी खबरें
लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शनिवार को लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। राजनाथ सिंह आज यानी 17 जुलाई को सोमवार के दिन आई आई एम मोड़ पर बने ओवर ब्रिज को लखनऊ की जनता को सौपेंगे। इसकी वजह से सीतापुर रोड से गुजरने वाले लोगों को भविष्य में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। लखनऊ में करीब 300 करोड़ की लागत से बनाए गए 1 किलोमीटर लंबे पुल की वजह से जानकीपुरम की ओर जाने वाले लोगों को बिठौली तिराहे पर भी अपेक्षाकृत कम जाम का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि ये ओवर ब्रिज करीब 15 दिनों से पूरी तरह से बनकर तैयार है इसके लोकार्पण के लिए रक्षा मंत्री का इंतजार था जो अप पूरा हो गया है। 17 जुलाई को शाम को राजनाथ सिंह इस पुल का लोकार्पण कर जनता को सौंप देंगे।
लखनऊ के डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा-
भिठौली से आईआईएम तिराहे तक बने इस ओवर ब्रिज का लोकार्पण 17 जुलाई को होगा इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर शाम लखनऊ के डीएम महर्षि यूनिवर्सिटी स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई करने को कहा। साथ ही मैदान में हो उग रही घास और झाड़ियों की कटाई के निर्देश दिए। इस ओवर ब्रिज के शुरू होने मड़ियाव जानकीपुरम सहित करीब 3 लाख आबादी को जाम से निजात मिल सकेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 July, 2023, 12:05 pm
Author Info : Baten UP Ki