बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 3 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 3 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 3 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 3 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 3 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 3 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 3 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 3 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

बोले राजनाथ सिंह, लखनऊ बनेगी वर्ल्ड क्लास सिटी

Blog Image

राजनाथ सिंह ने कहा है कि लखनऊ को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा इसके लिए यहां वैसे ही इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं जैसी जरूरत होती है। राजनाथ सिंह ने लखनऊ में 10वें फ्लाईओवर का लोकार्पण करते हुए इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से बड़ी संख्या में वाहन आ जा सकेंगे और लोगों के समय की बचत होगी। राजनाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ में कराए गए विभिन्न कार्यों के बारे में भी बताया। सोमवार को IIM रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटीज ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में केंद्र सरकार की 3300 करोड़ की व प्रदेश सरकार की 475 करोड़ से बने आईआईएम ओवर ब्रिज व दो राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
 
यूपी की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य के निकट-

लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन में युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन के अनुरूप प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। सीएम योगी नए यूपी के निर्माण में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य निकट भविष्य में पूरा होकर रहेगा। प्रदेश में 7 एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। जानी-मानी वित्तीय फर्म मार्गन स्टैनले ने भारत को लेकर विश्वास व्यक्त किया है कि 2027 भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि राजधानी में विकास की नई राहें बन रही हैं। साथ ही उन्होंने भविष्य की कई योजनाएं बताईं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक यूपी में ₹5 लाख करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब लखनऊ आया था तो यूपी के विकास के लिए बड़ा निवेश आया था। योगी ने जिन्हे बुलाया था उन्होंने आश्वस्त किया था कि बड़ी पूंजी निवेश करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बता रहे थे कि प्रदेश मे 10 लाख करोड़ से नए उद्योग शुरू होने जा रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें