बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 2 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 2 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 2 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 2 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक घंटा पहले

संवारा जाएगा लखनऊ-अयोध्या हाइवे, राममय होगा हाइवे का नज़ारा

Blog Image

अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के चलते अब अयोध्या हाइवे को भी संवारा जाएगा। जिसके चलते राजधानी से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों की राह आसान होगी। हाइवे के सौंदर्यीकरण का प्लान बनाया गया है। अयोध्या हाईवे की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए एनएचआई ने 446 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। हाईवे को इस तरह संवारा जाएगा कि यात्रा सुगम होने के साथ ही पूरा मार्ग राममय नजर आए। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व और राममंदिर से जुड़े प्रतीक भी लगाए जाएंगे। इस हाइवे पर टूटे डिवाइडर ठीक किए जाएंगे और सड़क पर डामर की मजबूत मोटी परत बिछाई जाएगी। अयोध्या रोड, कमता, चिनहट, मटियारी, चौराहा, तिवारीगंज, सहित कई जगहों पर हाईवे की हालत खस्ता हाल है जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सितंबर में काम शुरू कराने की तैयारी है।  2024 की शुरुआत में काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

दो फेज में पूरा किया जाएगा काम-

113 किमी लंबे लखनऊ-अयोध्या 4 लेन हाईवे (एनएच 27) को नए सिरे से बनाने के अलावा डिवाइडर और साइड पटरी को भी ठीक कराया जाएगा। लखनऊ से अयोध्या के बीच विशेष रूप से तैयार साइनेज भी लगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि जनवरी के चौथे सप्ताह में नवनिर्मित राममंदिर परिसर में रामलला के दर्शन शुरू हो सकते हैं। इससे पहले ही हाइवे को ठीक करने का काम पूरा करना है।  इसके लिए लिए पूरे काम को दो भागों में बांटा गया है। पैकेज-1 का काम लखनऊ से अयोध्या के बीच  60 किमी और पैकेज-2 का काम 53 किमी में कराया जाएगा। इसके लिए दो अलग-अलग कंपनियों को काम दिया जा सकता है।काम पूरा करने का समय भी अधिकतम छह महीने ठेकेदार कंपनी को दिया जाएगा। हाईवे संवरने के बाद लखनऊ के मटियारी से अयोध्या बाईपास को जोड़ने का काम होगा। अयोध्या बाईपास को छह लेन  बनाने का काम एनएचएआई पहले ही शुरू करा चुका है।

पांच साल तक रखरखाव देखेगी कंपनी-

अधिकारियों के मुताबिक जिन कंपनियों को हाईवे सुधार का काम दिया जाएगा। उनको पांच साल तक मेंटेनेंस भी देखना होगा। यह उनके काम करने की शर्त में शामिल किया गया है। काम तेजी से पूरा हो इसके लिए अलग से इंजीनियरों की टीम तैनात की जाएगी।

कम समय में काम पूरा कराना प्राथमिकता-

एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या हाईवे के सुधार का काम न्यूनतम समय में पूरा कराने के लिए काम को दो भाग में बांटा जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को बिना किसी देरी के प्राथमिकता पर शुरू करा रहे हैं। अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें