बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

लखनऊ में नवंबर में होगा किसान कुंभ का आयोजन

Blog Image

किसानों को देश-दुनिया की खेती बाड़ी की नई तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से योगी सरकार नवंबर में कृषि कुंभ का आयोजन करने जा रही है। लखनऊ में प्रस्तावित कृषि कुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार 2.0 का ये पहला कृषि कुंभ है। इसके पहले 2018 में 25 से 28 अक्टूबर तक पहली बार प्रदेश में कृषि कुंभ का आयोजन हुआ था। लखनऊ स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में इसका आयोजन किया गया था। इस बार भी आयोजन स्थल यही होगा। कृषि कुंभ में खेती-बाड़ी से जुड़े सभी विभाग अपनी सभी योजनाओं के साथ स्टाल लगाएंगे। इसमें पशुपालन,गन्ना, रेशम, मत्स्य उद्यान, भूमि सुधार निगम, शामिल होंगे। 

महत्वपूर्ण विषयों पर होगी कार्यशाला-

कृषि कुंभ में महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला भी होंगी संस्थान के सभागार के अलावा आयोजन स्थल पर इनके लिए अलग से तीन सभागार होंगे। अलग-अलग क्षेत्रों के विषय एवं पैनल विशेषज्ञों का चयन, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद करेगा। प्रस्तावित विषयों में प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजों, की उपयोगिता, कृषि क्षेत्र में, कृषक उत्पादक संगठन की भूमिका, डिजिटल खेती, कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रीकरण के लाभ शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ कंपनियों एवं संस्थाओं से एमओयू भी होगा। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय कृषि कुंभ के जरिए प्रदेश के किसान वैश्विक स्तर की तकनीक से वाकिफ होंगे। कुछ प्रगतिशील एवं नवाचारी किसान इनका प्रयोग करेंगे।जिससे अन्य किसान भी प्रेरित होंगे। ऐसा होने पर किसानों की आय पढ़ेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सहित हम सभी यही चाहते हैं कि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें