बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

यूपीनेडा की बैठक में करोड़ों का निवेश प्रस्ताव पास

Blog Image

उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। इस बैठक में जैव ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 325 करोड़ रूपये के सात निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। अपर मुख्य सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत की अगुआई में हुई बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

आपको बता दें कि इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई, लेकिन केवल 7 ही को मंजूरी मिली है। जैव ऊर्जा के क्षेत्र में 46 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्राप्त हो चुके है। यूपी जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत इस क्षेत्र को जोर शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है। 

इन प्रस्तावों को दी गई हरी झंडी 

शुक्रवार को जिन प्रस्तावों को हरी झंडी मिली है, उसमें कम्प्रेस्ड बायो गैस के चार प्रस्ताव है। जिसमें 283 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इसके तहत गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में संयत्र लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मेसर्स ग्रीन हाउस प्राइवेट लिमिटेड लगभग 32 करोड़ रूपये, मेसर्स सर्किल सीबीजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 62 करोड़ रूपये और मेसर्स इंडियन आयल लगभग 164 करोड़ रूपये का निवेश करेगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें