बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश में और तेज होगा विकास, केंद्र ने राज्य को दिए 18 हजार करोड़

Blog Image

विकास के पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश की रफ्तार और तेज होगी केंद्र ने उत्तर प्रदेश को 18 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। जिसका इस्तेमाल सड़क पुल और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 17,939 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

सड़क पुल एवं राज्म में होगा औद्योगिक विकास- 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था में पूंजी निवेश का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार को पूंजी निवेश के लिए केंद्र सरकार विशेष सहायता दे रही है। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्र सरकार ने 1.35  लाख करोड़ का प्रावधान किया है। यह रकम योजना के भाग 1 के लिए आवंटित है। जिसमें किसी भी क्षेत्र की पूंजीगत परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों को धनराशि देती है। इसी मद में उत्तर प्रदेश के लिए ₹17939 स्वीकृत किए गए हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इस संबंध में केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें विभिन्न परियोजनाओं के लिए 17939 करोड़ रुपए मांगे थे। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि से वह क्षेत्र में सड़क पुल स्थापना एवं औद्योगिक विकास और परिवहन की परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा। केंद्र सरकार की मदद से क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए बेहतर संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सभी परियोजनाओं को पूर्ण रूप से समय से पूरा किया जा सके।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें