बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 8 घंटे पहले

यूपी को जल्द मिलेगी एक नए एक्सप्रेस -वे की सौगात, 22 जिलों को जोड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे

Blog Image

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश की सरकार ने यूपी के विकास के लिए कई क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, उनमें से एक है आवागमन की सुविधाओं को बेहतर बनाना। इसी के चलते सरकार ने उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया है। यह एक्सप्रेस-वे 22 जिलों से होकर गुजरेगा, जो एक्सप्रेसवे 700 किलोमीटर और 6 लेन का होगा। 

एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बढ़ेगा व्यापार-

आपको बता दे कि राज्य सरकार ने सड़कों, रेलवे, हवाई अड्डों और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है और आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अब तक यूपी में करीब 13 एक्सप्रेस-वे बनाएं गए। जिसमें से यह यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। वहीं नए एक्सप्रेस के निर्माण के बाद इसके आसपास पड़ने वाले क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को जोड़ा जाएगा। जिसकी निर्माण संबंधी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने का काम एक सलाहकार कंपनी को सौंपा गया है। रिपोर्ट आने के बाद शामली से गोरखपुर के बीच 22 जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

35,000 करोड़  की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-

गोरखपुर- शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लागत 35,000 करोड़ रुपये है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 2024 में शुरू किया जाएगा और 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और शामली को जोड़ने के साथ साथ उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। जिसमें संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा।

अन्य ख़बरें