बड़ी खबरें
प्रदेश सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील क्षेत्र के चार ब्लाकों में करीब 1 हजार टैबलेट का वितरण किया गया है। बीआरसी केन्द्रों पर आयोजित समारोह में परिषदीय विद्यालयों के दो वरिष्ठ शिक्षकों के साथ एकल विद्यालयों में एक शिक्षक को टैबलेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव व संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र ने किया। इस मौके पर महामंत्री विष्णु सिंह, वीरेश सिंह, प्रदीप पाण्डेय, संजीव द्विवेदी, ऋषि द्विवेदी, संजीव तिवारी, राजीव द्विवेदी आदि भी मौजूद रहे।
शैक्षणिक व्यवस्था में होगा सुधार-
आपको बता दे कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी पर लगाम कसने के साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने का भी है, जिसको लेकर प्रदेश की सरकार काफी समय से प्रयास कर रही है। शिक्षकों में टैबलेट वितरित करने से शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं, टैबलेट के माध्यम से शिक्षक दूरस्थ स्थानों से भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। टैबलेट के माध्यम से शिक्षक छात्रों को ई-लर्निंग सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं। इससे उन छात्रों को भी लाभ मिलेगा जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जा सकते हैं। लेकिन टैबलेट के माध्यम से शिक्षक छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान कर सकते हैं। इससे छात्रों को अपनी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।
अलग-अलग ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों में बांटे गए टैबलेट-
इन्ही प्रयासों के अतंर्गत लालगंज तहसील क्षेत्र के चार अलग- अलग ब्लाकों में सरकार की तरफ से टैबलेट वितरित किये गए हैं। शासन के निर्देश पर लालगंज बीआरसी केन्द्र पर आयोजित समारोह के दौरान बीडीओ इंदुप्रकाश श्रीवास्तव ने 116 परिषदीय विद्यालयों के 190 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया। इसी दौरान टैबलेट प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि टैबलेट से उनके काम में आसानी होगी और वे छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।वहीं रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर उपाध्याय व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के संयोजन में बीडीओ अश्विनी सोनकर ने 124 विद्यालयों के 211 शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किया। इसी क्रम में सांगीपुर में 126 परिषदीय विद्यालयों में 244 टैबलेट वितरित किये गये। इसी के साथ साथ लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के बीआरसी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 125 परिषदीय विद्यालयों के 202 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किये गये।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 October, 2023, 3:09 pm
Author Info : Baten UP Ki