बड़ी खबरें

आरटीआई अनुदेशक भर्ती का परिणाम न घोषित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, UPSSSC ऑफिस का किया घेराव 17 घंटे पहले राहुल गांधी मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा- चार हफ्तों में दोहरी नागरिकता पर दें जानकारी, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई 17 घंटे पहले लोकसभा से वित्त विधेयक 2025 पारित, वित्त मंत्री सीतारमण ने करदाताओं को राहत देने वाला बताया 13 घंटे पहले

बजट 2025 में स्वास्थ्य नदारद! खुद जेब ढ़ीली करके आम आदमी कराता है इलाज...

Blog Image

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश किया। लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई, जिसकी उम्मीद आम जनता को थी। 85 मिनट के बजट भाषण में केवल एक बार 'हेल्थकेयर' शब्द का जिक्र हुआ। इस भाषण में स्वास्थ्य से जुड़ी बातों का लगभग अभाव रहा।

भारत में इलाज महंगा, पड़ोसी देशों से पिछड़ा-

भारत में इलाज का खर्च आम आदमी की जेब पर भारी पड़ता है, जबकि चीन और भूटान जैसे देशों में स्थिति कहीं बेहतर है। किसी भी देश के स्वास्थ्य तंत्र की मजबूती का पैमाना यह होता है कि इलाज का कितना खर्च सरकार वहन करती है और कितना लोगों को खुद उठाना पड़ता है। भारत में डॉक्टर की फीस, जांच और दवाओं पर सीमित सरकारी सब्सिडी के बाद भी लोगों को इलाज पर अपनी जेब से 50% खर्च करना पड़ता है, जो चिंता का विषय है।

इस बार भी वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी घोषणाओं के बजाय केवल कुछ दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने और उनकी कीमतों में मामूली कमी का वादा किया है। इस घोषणाओं की प्रमुख बातें निम्नलिखित हैं:

जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में राहत

  • 36 जीवन रक्षक दवाओं के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में छूट की घोषणा।
  • 6 विशेष दवाओं पर केवल 5% कस्टम ड्यूटी लगेगी।
  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटाने का प्रयास।
  • मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी का संकेत, लेकिन स्पष्टता नहीं।

स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी अन्य घोषणाएं

  • कैंसर डे केयर सेंटर: हर जिला अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने का निर्णय; वर्ष 2025-26 तक 200 सेंटर शुरू होंगे।
  • ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी: सभी प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी।
  • गिग वर्कर्स: जन आरोग्य योजना के तहत गिग वर्कर्स को शामिल करने का ऐलान।

पिछले बजट की घोषणाएं: क्या हुआ असर?

1. कैंसर दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म

पिछले बजट में Trastuzumab Deruxtecan, Osimertinib और Durvalumab जैसी कैंसर दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई थी। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इलाज के कुल खर्च में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि दवाओं की लागत इलाज का केवल 25% हिस्सा होती है।

2. नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की घोषणा

सरकार ने नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने का वादा किया था। हालांकि, अब तक 16 एम्स निर्माण की मंजूरी मिलने के बावजूद कोई भी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ।

चौंकाने वाले आंकड़े: समय पर इलाज न मिलने से मौतें

  • हर घंटे 348 मौतें:
    2019-2020 में कुल 1.57 करोड़ मौतों में से 39% यानी 61 लाख मौतें समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण हुईं।
  • 2020 में यह आंकड़ा कोविड के कारण और बढ़ गया।

हेल्थ बजट: UPA बनाम NDA सरकार

  • UPA सरकार (2004-2013): हेल्थ बजट में 295% वृद्धि हुई।
  • NDA सरकार (2014-2024): हेल्थ बजट में औसतन 258% की वृद्धि।
  • कुल मिलाकर UPA सरकार ने हेल्थ सेक्टर पर ज्यादा खर्च किया।

बड़े सुधारों की जरूरत

सरकार के मौजूदा घोषणाओं से स्वास्थ्य सेवाओं में त्वरित सुधार की उम्मीद कम है। बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और बजट में वृद्धि की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें