बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक घंटा पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक घंटा पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक घंटा पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक घंटा पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक घंटा पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक घंटा पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक घंटा पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक घंटा पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक घंटा पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 16 मिनट पहले

दीपावली पर सरकार की नई पहल, महिलाओं के लिए शुरू होंगे इतने नए सखी निवास

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस दीपावली पर कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवास की सुविधा मिलेगी। प्रदेश के विभिन्न शहरों में 18 नए सखी निवासों का संचालन अक्तूबर 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा। यह योजना महिलाओं के लिए एक बड़ा राहत स्रोत साबित होगी।

9 प्रमुख शहरों में मिलेंगी सुरक्षित आवास की सुविधा-

गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत प्रदेश के 9 प्रमुख शहरों में सखी निवास बनाए जा रहे हैं। इनमें गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, बरेली और गौतम बुद्ध नगर भी शामिल हैं। इन शहरों में महिलाओं को उनके कार्यस्थलों के निकट किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह कदम महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करेगा, साथ ही उन्हें अपने करियर में स्थिरता और संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा।"

सखी निवासों की क्षमता और सुविधाएं-

हर एक सखी निवास की क्षमता 50 महिलाओं की होगी। खास बात यह है कि शादीशुदा महिलाएं अपने 18 साल तक की बेटी और 12 साल तक के बेटे को भी साथ रख सकती हैं। यह सुविधा महिलाओं को न केवल किफायती आवास देगी, बल्कि उनके परिवार के साथ संतुलन भी बनाए रखने में सहायक होगी।

किफायती दरों पर मिलेंगी आवास सुविधाएं-

कामकाजी महिलाओं के लिए यह योजना बेहद लाभकारी होगी, क्योंकि उन्हें बेहद किफायती दरों पर आवास की सुविधा मिलेगी। सखी निवासों का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के साझा वित्तीय सहयोग से हुआ है। लखनऊ और नोएडा में चार-चार सखी निवास केंद्र सरकार की पूर्ण वित्तीय सहायता से बने हैं, जबकि बाकी 10 सखी निवास राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत केंद्रीय सहायता के साथ बनाए गए हैं।

पहले से संचालित सखी निवासों का विस्तार-

सखी निवास योजना के तहत पहले से ही कानपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, मेरठ, सहारनपुर और अमेठी जैसे शहरों में 10 श्रमजीवी महिला छात्रावास संचालित हो रहे हैं। इन छात्रावासों में भी कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास की सुविधा मिलती है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम-

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सखी निवासों में आधुनिक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। परिसर में चारदीवारी, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और चौबीसों घंटे गार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, बेहद नाममात्र के किराए पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षा और स्थायित्व की पूरी सुविधा मिल सके।

कैसे लें योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कामकाजी महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्रता की जांच के बाद उन्हें आवास आवंटित किया जाएगा।

दीपावली पर महिलाओं के लिए एक नई शुरुआत-

इस दीपावली पर नए सखी निवासों का संचालन कामकाजी महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सामने आएगा। इससे महिलाएं सुरक्षित आवास की चिंता से मुक्त होकर अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बना सकेंगी। यह कदम प्रदेश सरकार की महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और सशक्त पहल है, जो महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर प्रदान करेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें