बड़ी खबरें

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव याचिका वापसी का फैसला टला, सभी पक्षों को नोटिस भेजने का आदेश 19 मिनट पहले प्रदूषण से हांफ रहा है उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हालात ज्यादा खराब, झांसी-बरेली में हवा साफ 19 मिनट पहले दिवाली तक बिकेंगी 45 लाख से अधिक गाड़ियां,  तीन गुना बढ़ी पूछताछ, कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर 18 मिनट पहले बहराइच में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार, आशि‍यानों पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण का चिह्नाकन कर लाल न‍िशान लगाए जाने से हड़कंप 18 मिनट पहले UP के आशा वर्करों को दीपावली से पहले इस तारीख को मिलेगा मानदेय, NHM कर्मचारियों के वेतन के भी निर्देश 18 मिनट पहले लखनऊ में सुपरमून के नजारे ने मोहा मन,14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखा चांद, टेलीस्कोप से सूरज के भी दर्शन 18 मिनट पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बंद तिजाेरी में निकला हजारों साल पुराना खजाना, मिले सोने-चांदी के सिक्के 17 मिनट पहले 2025 के जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन खत्म, अब सभी 5 सवालों को हल करना होगा अनिवार्य 17 मिनट पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती,19 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख, 40 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई 17 मिनट पहले RAS-2024 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, कुल 733 पद, राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों के लिए निकाली वैकेंसी 16 मिनट पहले

दीपावली पर सरकार की नई पहल, महिलाओं के लिए शुरू होंगे इतने नए सखी निवास

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस दीपावली पर कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवास की सुविधा मिलेगी। प्रदेश के विभिन्न शहरों में 18 नए सखी निवासों का संचालन अक्तूबर 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा। यह योजना महिलाओं के लिए एक बड़ा राहत स्रोत साबित होगी।

9 प्रमुख शहरों में मिलेंगी सुरक्षित आवास की सुविधा-

गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत प्रदेश के 9 प्रमुख शहरों में सखी निवास बनाए जा रहे हैं। इनमें गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, बरेली और गौतम बुद्ध नगर भी शामिल हैं। इन शहरों में महिलाओं को उनके कार्यस्थलों के निकट किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह कदम महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करेगा, साथ ही उन्हें अपने करियर में स्थिरता और संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा।"

सखी निवासों की क्षमता और सुविधाएं-

हर एक सखी निवास की क्षमता 50 महिलाओं की होगी। खास बात यह है कि शादीशुदा महिलाएं अपने 18 साल तक की बेटी और 12 साल तक के बेटे को भी साथ रख सकती हैं। यह सुविधा महिलाओं को न केवल किफायती आवास देगी, बल्कि उनके परिवार के साथ संतुलन भी बनाए रखने में सहायक होगी।

किफायती दरों पर मिलेंगी आवास सुविधाएं-

कामकाजी महिलाओं के लिए यह योजना बेहद लाभकारी होगी, क्योंकि उन्हें बेहद किफायती दरों पर आवास की सुविधा मिलेगी। सखी निवासों का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के साझा वित्तीय सहयोग से हुआ है। लखनऊ और नोएडा में चार-चार सखी निवास केंद्र सरकार की पूर्ण वित्तीय सहायता से बने हैं, जबकि बाकी 10 सखी निवास राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत केंद्रीय सहायता के साथ बनाए गए हैं।

पहले से संचालित सखी निवासों का विस्तार-

सखी निवास योजना के तहत पहले से ही कानपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, मेरठ, सहारनपुर और अमेठी जैसे शहरों में 10 श्रमजीवी महिला छात्रावास संचालित हो रहे हैं। इन छात्रावासों में भी कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास की सुविधा मिलती है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम-

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सखी निवासों में आधुनिक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। परिसर में चारदीवारी, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और चौबीसों घंटे गार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, बेहद नाममात्र के किराए पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षा और स्थायित्व की पूरी सुविधा मिल सके।

कैसे लें योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कामकाजी महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्रता की जांच के बाद उन्हें आवास आवंटित किया जाएगा।

दीपावली पर महिलाओं के लिए एक नई शुरुआत-

इस दीपावली पर नए सखी निवासों का संचालन कामकाजी महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सामने आएगा। इससे महिलाएं सुरक्षित आवास की चिंता से मुक्त होकर अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बना सकेंगी। यह कदम प्रदेश सरकार की महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और सशक्त पहल है, जो महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर प्रदान करेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें