बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

यूपी गरीबी कम करने में सभी राज्यों में अव्वल

Blog Image

उत्तर प्रदेश में गरीबों एवं वंचितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बड़ा असर हुआ है, जिसके चलते यूपी राज्य में गरीबी कम करने में सभी राज्यों में अव्वल आया है। उत्तर प्रदेश मे 3 करोड़ 42 लाख 72484 लोग बहुस्तरीय गरीबी से बाहर आ गए हैं। इस कारण 2015-16 के मुकाबले 2019-21 में  यूपी की कुल आबादी में गरीबों का प्रतिशत 37.68 से घटकर 22.93 हो गया है। गरीबों की संख्या घटाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में अव्वल रहा है।

गरीबी घटाने में कौन राज्य किस नंबर पर-

गरीबी घटाने में जहा उत्तर प्रदेश 3.42 करोड़ लोगों के साथ नंबर एक पर रहा है। वहीं इस सूची में इसके बाद बिहार 2.25 करोड़ लोगों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद मध्य प्रदेश, उड़ीसा और राजस्थान का नंबर आता है। आपको बता दें कि देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह आंकड़े राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) की नवीनतम रिपोर्ट में सामने आए हैं।

पूरे देश में घटी गरीबी-

नीति आयोग ने सोमवार को राज्यों की प्रगति रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक देश में गरीबों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गरीबों का प्रतिशत वित्तवर्ष 2015-16 के 24. 85 प्रतिशत से घटकर 2019-21 में 14.96 पर आ गया है। आपको बता दें कि एमपीआई स्वास्थ्य, जीवनस्तर, शिक्षा के आयामों में अभावों को मापता है। रिपोर्ट में 36 राज्यों, संघ शासित प्रदेश 707 जिलों के लिए बहुआयामी गरीबों के अनुमान दिए हैं।

गरीबी में कमी लाने वाले दस जिले-

गरीबी घटाने वाले जिलों की बात की जाए तो इसमें उत्तर प्रदेश में महाराजगंज- 29.64 फीसदी की कमी के साथ नंबर एक पर, गोंडा- 29.55 फीसदी कमी के साथ दूसरे नंबर पर, बलरामपुर- 27.90 फीसदी कमी के साथ तीसरे नंबर पर, कौशाम्बी- 25.75 फीसदी कमी के साथ चौथे स्थान पर, खीरी-25.33 फीसदी कमी के साथ पांचवे स्थान पर, श्रावस्ती- 24.42 फीसदी कमी के साथ छठे स्थान पर, सातवें स्थान पर बस्ती- 23.36 फीसदी कमी इसके बाद गाजीपुर- 22.83, कुशीनगर- 22.28 और चित्रकूट- 21.40 का नंबर है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें