बड़ी खबरें

भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण ,इसमें 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की है क्षमता, राजनाथ बोले- अब सेना और मजबूत होगी 6 घंटे पहले दिल्ली की हवा और खराब, NCR समेत उत्तर भारत पर स्मॉग की मार, तमाम रोकथाम के बाद 10 इलाकों में AQI 500 के करीब 6 घंटे पहले यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा,अयोध्या में राम मंदिर, आगरा में ताजमहल छिपा, 2 दिनों में और गिरेगा पारा 6 घंटे पहले यूपी में इस बार टूटे धान खरीद के पिछले सारे रिकॉर्ड, , 2.86 लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद 6 घंटे पहले आंदोलन 5वें दिन भी जारी, आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेच 6 घंटे पहले PCS Exam के लिए शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाने की अनिवार्यता हुई खत्म, रेलवे स्टेशन से दस किमी दूर भी होंगे केंद्र 6 घंटे पहले कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर दीप जलाकर मंदिरों में किए दर्शन 6 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत, पर्थ में पहली जीत की तलाश, एडिलेड में 36 पर ऑलआउट हो चुके 6 घंटे पहले लखनऊ में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, सीएम योगी बोले- योजनाओं से वंचित समाज तक पहुंची सरकार 6 घंटे पहले गुजरात में 13,852 टीचर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 16 नवंबर तक करें अप्लाई 6 घंटे पहले 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, सामने आई नई तारीख 2 घंटे पहले

"मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है" व्हाट्सएप पर आया एक मैसेज, फिर यूपी के कैबिनेट मंत्री के खाते से ट्रांसफर हो गए 2 करोड़ रुपये...

Blog Image

प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को ठगी का शिकार बना लिया। अपराधियों ने व्हाट्सएप डीपी पर मंत्री के बेटे की तस्वीर लगाकर मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा था, "यह मेरा नया नंबर है। मैं एक जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं और मुझे तुरंत पैसे की जरूरत है।"रितेश ने ठग के कहने पर तीन बार में 2.08 करोड़ रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने असल में मंत्री के बेटे से बात की और पाया कि यह मैसेज फर्जी था।

ठगी के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप-

मामले की जानकारी मिलते ही प्रयागराज और लखनऊ में प्रशासन में हड़कंप मच गया। बुधवार रात करीब 11:30 बजे साइबर सेल को इस घटना की सूचना दी गई। कैबिनेट मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस के उच्च अधिकारी भी सकते में आ गए। साइबर पुलिस ने तुरंत जालसाजों के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी।

जालसाजों ने किन खातों का किया इस्तेमाल?

साइबर पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने तीन बैंकों—आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एक अन्य बैंक के खातों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने संबंधित बैंक अधिकारियों से खातों की जानकारी मांगी और इन खातों को फ्रीज कराने के लिए मेल किया।

तकनीकी धोखे से विश्वास की चोरी-

साइबर ठगों ने नंद गोपाल नंदी के बेटे की तस्वीर और व्हाट्सएप प्रोफाइल का इस्तेमाल कर अकाउंटेंट को भ्रमित किया। उन्होंने "तत्काल पैसे भेजने" के नाम पर बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई।

पुलिस की कार्रवाई: ठगों तक पहुंचने की कोशिश

साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस ठगों का ब्यौरा जुटाने में जुटी है। तीनों बैंक खातों की डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और अपराधियों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश हो रही है।

क्या कहता है मंत्री का कार्यालय?

घटना के बारे में मंत्री नंद गोपाल नंदी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके पीआरओ ने कहा कि जल्द ही बात कराई जाएगी। हालांकि, घटना पर अब तक मंत्री की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

साइबर सुरक्षा पर बढ़ी चिंता

यह घटना सरकारी अधिकारियों और उनके कर्मचारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। साइबर ठग तकनीक का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा उपायों और सतर्कता को बढ़ाने की जरूरत है।

सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत-

इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि किसी भी अज्ञात मैसेज या फोन कॉल से सतर्क रहना जरूरी है। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के बीच यह जरूरी है कि लोग व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को साझा करने से पहले उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें