बड़ी खबरें

ट्रंप ने फिर उठाया भारत में चुनावी फंडिंग का मुद्दा; कांग्रेस ने बताया बेतुका, BJP ने कहा- हो जांच 10 घंटे पहले सीएम योगी का दावा- यूपी में छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाला गया 10 घंटे पहले लखनऊ में बनेगा देश का पहला एआई सिटी, जमीन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान 10 घंटे पहले अब कम जमीन पर भी बन सकेंगे ऊंचे भवन, गाजियाबाद में बसेगी नई टाउनशिप, योगी कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले 10 घंटे पहले सीड्स फार्म से सस्ते होंगे बीज, आत्मनिर्भरता के साथ उपज भी बढ़ेगी, 250 करोड़ रुपये मंजूर 10 घंटे पहले

मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी से लेकर 92 हजार नौकरियों तक...यूपी बजट में किए गए कई ऐलान

Blog Image

योगी सरकार ने आज यानी 20 फरवरी को यूपी विधानसभा में 2025-26 का ऐतिहासिक बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगातार छठवीं बार बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। पहली बार मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की गई, जबकि युवाओं को रोजगार के लिए बिना ब्याज का लोन मिलेगा। 1 घंटे 41 मिनट के अपने भाषण में सुरेश खन्ना ने विकास को नई रफ्तार देने वाले प्रावधानों पर जोर दिया। योगी 2.0 सरकार के इस चौथे बजट के साथ यूपी की आर्थिक तस्वीर को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बजट में शिक्षा, उद्यमिता और तकनीक को मिली नई रफ्तार-

यूपी बजट 2025-26 में युवाओं, शिक्षा और तकनीकी नवाचार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बड़ी घोषणाएं की गई हैं। सरकार पहले की तरह छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट मुहैया कराएगी, ताकि उनकी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिले। प्रतियोगी छात्रों को अपने ही जिले में उच्चस्तरीय कोचिंग सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। प्रदेश में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी। सबसे बड़ी घोषणा तकनीकी क्षेत्र में हुई, जहां लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी में बदलने की योजना बनाई गई है, जिससे यूपी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया हब बनेगा। आइए इस बजट के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से नजर डालते हैं...

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर

  • 92,000 नई नौकरियां: राज्य सरकार विभिन्न विभागों में हजारों नई नौकरियां सृजित करेगी।

  • ब्याजमुक्त लोन: युवाओं को रोजगार के लिए बिना ब्याज का ऋण दिया जाएगा।

बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़

मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 100 करोड़ और निर्माण कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

चार नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी (900 करोड़)

  • विंध्य एक्सप्रेस-वे (प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से कनेक्टिविटी) (50 करोड़)

  • मेरठ-हरिद्वार गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण (50 करोड़)

  • बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे निर्माण (50 करोड़)

छुट्टा पशु समस्या का समाधान

सरकार ने छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु 2,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

स्मार्ट सिटी और डेटा सेंटर पार्क

  • 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

  • अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जाएगा।

  • 8 डेटा सेंटर पार्क स्थापित होंगे।

महिला कल्याण और सुरक्षा

  • मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला हॉस्टल: वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में महिला हॉस्टल बनाए जाएंगे।

  • निराश्रित महिलाओं की पेंशन: 2,980 करोड़ रुपये का प्रावधान।

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: 700 करोड़ रुपये आवंटित।

एयरपोर्ट्स और क्षेत्रीय विकास

  • वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होगा।

  • गोरखपुर में नया टर्मिनल और आगरा एयरपोर्ट का विकास

  • ललितपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जाएगा।

  • पूर्वांचल के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए 575 करोड़ और बुंदेलखंड के लिए 425 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कृषि और सिंचाई में सुधार

  • गन्ना मूल्य भुगतान: 475 करोड़ रुपये आवंटित।

  • छाता चीनी मिल को पुनर्जीवित करने हेतु 2000 TCD क्षमता की नई चीनी मिल।

  • 6600 सरकारी नलकूपों की मरम्मत और 2100 नए नलकूपों का निर्माण।

  • नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के लिए 1300 करोड़ रुपये।

पर्यटन को बढ़ावा

  • 2024 में 65 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें 14 लाख विदेशी थे।

  • मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के लिए 400 करोड़ रुपये।

  • अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के लिए 150 करोड़ रुपये।

  • मथुरा और नेमिषारण्य के विकास के लिए 125 करोड़ और 100 करोड़ रुपये क्रमशः।

  • चित्रकूट क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गांव और शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

  • स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 2900 करोड़ रुपये।

  • गांव की सड़कों के लिए 2700 करोड़ रुपये।

  • पुल और रेलवे ओवरब्रिज के लिए 1450 करोड़ रुपये।

  • बाईपास, रिंग रोड और फ्लाईओवर के लिए 1200 करोड़ रुपये।

  • पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपये।

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल

  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान: 1000 करोड़ रुपये।

  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: 225 करोड़ रुपये।

स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं

  • गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण पूरा होगा।

  • अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण।

  • वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना।

  • 5.13 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बने, यूपी पूरे देश में प्रथम स्थान पर।

  • पीएचसी को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा।

  • जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड पर फ्री सीटी स्कैन और डायलिसिस।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

  • नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे: "यह बजट दिखावे का बजट है, इससे विकास को कोई गति नहीं मिलेगी।"

  • सपा नेता शिवपाल यादव: "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है। जनता की जरूरत का बजट बनना चाहिए।"

अन्य ख़बरें