बड़ी खबरें

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष बोले- अपराधियों में जाति तलाश रहा विपक्ष, जनता को पीएम पर भरोसा 18 घंटे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण शुरू, फिजिकल टेस्ट और कटऑफ को लेकर भी आया अपडेट 18 घंटे पहले यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश 18 घंटे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ के साइंटिस्ट का नाम, लखनऊ विश्वविद्यालय के फिजिक्स और केमिस्ट्री के 5 प्रोफेसर ने बनाई जगह 18 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के बीफॉर्मा में 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, CUET की मेरिट से मिलेगा दाखिले का अवसर 18 घंटे पहले भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, चीन को 1-0 से दी मात 18 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी उम्र में छूट 18 घंटे पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 198 वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन 18 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े 10 घंटे पहले

टाउनशिप घोटालों पर लगेगी लगाम, सख्त नियमों के साथ मैदान में उतरी योगी सरकार

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब प्रदेश में निजी क्षेत्रों में टाउनशिप परियोजनाओं को सख्त निगरानी में लाने की तैयारी में है। इसके तहत, सरकार ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि टाउनशिप लाने वाले बिल्डरों के पास पहले से भूमि की गारंटी हो। साथ ही, परियोजना की समय सीमा और आवंटियों को कब्जा देने के संबंध में सटीक विवरण देने का निर्देश भी अनिवार्य कर दिया गया है।

भूमि की गारंटी होगी अनिवार्य-

योगी सरकार अब टाउनशिप परियोजनाओं की अनुमति केवल तभी देगी, जब बिल्डरों के पास परियोजना के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध हो। इसके लिए बिल्डरों को भूमि की गारंटी देनी होगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें यह भी बताना होगा कि कितने समय के भीतर वे भूमि का प्रबंध कर लेंगे और कब तक आवंटियों को उनके प्लॉट या फ्लैट का कब्जा मिल जाएगा। यदि बिल्डर निर्धारित समय सीमा का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आवंटियों के हित में नए नियम-

प्रदेश के आवास विभाग ने निजी क्षेत्रों में टाउनशिप लाने की अनुमति दी है, लेकिन अब इसे और सख्त बना दिया गया है। पहले कई बिल्डर परियोजनाओं की मंजूरी लेने के बाद भी उन्हें पूरा करने में असफल रहे, जिससे बुकिंग कराने वाले आवंटियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बिल्डरों को योजना की डेडलाइन और समयसीमा के साथ शपथ पत्र देना होगा।

भूमि का विवरण देना होगा अनिवार्य-

टाउनशिप परियोजनाओं के लिए बिल्डरों को अब यह स्पष्ट करना होगा कि वे किस स्थान पर और कितनी भूमि पर टाउनशिप बसाने जा रहे हैं। बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने से पहले भूमि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें यह जानकारी भी देनी होगी कि कितने महीनों में परियोजना का पूरा निर्माण कार्य और कब्जा दिया जाएगा।

चरणबद्ध योजनाओं का प्रमाणपत्र-

बिल्डरों को अब योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए, उन्हें प्रत्येक चरण के पूरा होने पर कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया विकास प्राधिकरणों को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि टाउनशिप में कितनी योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कितनी लंबित हैं। इससे विकास प्राधिकरणों के पास परियोजनाओं की अद्यतित स्थिति का रिकॉर्ड रहेगा और कोई धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाएगी।

छोटे आकार की टाउनशिप का भी प्रावधान

सरकार ने 20 एकड़ में भी छोटी टाउनशिप बसाने की अनुमति दी है। इससे छोटे और मध्यम बिल्डरों को भी टाउनशिप लाने का अवसर मिलेगा। हालांकि, उनके लिए भी वही सख्त नियम लागू होंगे, जिससे गुणवत्ता और समयसीमा का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

आवंटियों को मिलेगा न्याय-

इन सख्त नियमों का मुख्य उद्देश्य आवंटियों के हितों की रक्षा करना है। अतीत में, कई बिल्डर टाउनशिप की मंजूरी लेकर परियोजनाओं को शुरू नहीं कर पाए, जिससे आवंटियों को समय पर फ्लैट या प्लॉट नहीं मिल सके। अब, सरकार की यह नई नीति सुनिश्चित करेगी कि बिल्डर परियोजनाओं को तय समय में पूरा करें और आवंटियों को समय पर कब्जा मिल सके। इस नए कदम से उत्तर प्रदेश में टाउनशिप परियोजनाओं की प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी और आवंटियों को समय पर अपने सपनों के घर का अधिकार मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें