बड़ी खबरें

ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस के कजान पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जुटे लोग 5 घंटे पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 5 घंटे पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 5 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 5 घंटे पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 5 घंटे पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 5 घंटे पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 5 घंटे पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 5 घंटे पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 5 घंटे पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 5 घंटे पहले

यूपी में सेहत के साथ किया खिलवाड़ तो, होगी जेल, सीएम योगी ने अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार अब खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों और नकली दवाओं का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अब अपनी जांच क्षमता को तीन गुना बढ़ाने के लिए तैयार है, जिससे मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना और आसान हो जाएगा।

12 मंडलों में नई प्रयोगशालाओं का निर्माण-

वर्तमान में यूपी में सिर्फ छह मंडलों-लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और झांसी—में प्रयोगशालाएं हैं, जो सीमित संख्या में खाद्य और औषधि नमूनों की जांच कर पाती हैं। राज्य सरकार की नई योजना के तहत 12 नए मंडलों में भी प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे नमूनों की जांच प्रक्रिया तेज होगी और परिणाम अधिक सटीक होंगे। इन नई प्रयोगशालाओं के शुरू होने से प्रदेश में प्रति वर्ष 1.08 लाख नमूनों की जांच की जा सकेगी, जबकि वर्तमान में केवल 30,000 नमूनों की जांच हो पाती है। जिन 12 नए मंडलों में ये प्रयोगशालाएं शुरू होंगी, उनमें अलीगढ़, आजमगढ़, कानपुर, चित्रकूट, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, विंध्याचल, प्रयागराज और सहारनपुर शामिल हैं। यह नई पहल मार्च 2025 से लागू होगी।

मिलावट के खिलाफ तेजी से होगा एक्शन-

सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मिलावट के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई ढिलाई न बरती जाए। बढ़ी हुई जांच क्षमता से अब अधिक नमूनों की जांच हो सकेगी और दोषियों को तेजी से पकड़ा जा सकेगा। नए प्रयोगशालाओं के बनने से हर मंडल में ही नमूनों की जांच हो सकेगी, जिससे समय की बचत होगी और देरी के कारण नमूनों के खराब होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

अपराधियों पर भी हो रही सख्त कार्रवाई-

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मार्च 2017 से अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 आरोपियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत 923 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

4 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त-

अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर भी राज्य सरकार ने कड़ा शिकंजा कसा है। मार्च 2017 से अब तक माफियाओं की 4,057 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा, 31 माफिया और उनके 66 सहयोगियों को सजा दिलाने में सफलता मिली है, जिनमें से दो को फांसी की सजा हुई है।

पुलिस बल में होगा सुधार-

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ कानून का भय बनाए रखने के लिए पुलिस बल की कार्यकुशलता में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस विभाग में 1.54 लाख नई भर्तियां की गई हैं, जिनमें 22,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। साथ ही 1.41 लाख से अधिक कर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।

सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति-

उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम न केवल मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि अपराधियों और माफिया के खिलाफ भी प्रदेश में एक सख्त संदेश दे रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति प्रदेश को और सुरक्षित और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें