बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 13 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 13 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 13 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 13 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 13 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 13 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 13 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 13 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 13 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 12 घंटे पहले

यूपी के आईटी क्षेत्र में श्रम कानूनों में होगा बड़ा बदलाव, अब कर्मचारियों से लिया जा सकेगा इतने घंटे का काम

Blog Image

उत्तर प्रदेश में आईटी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों से एक दिन में 12 घंटे तक काम लिया जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही श्रम कानूनों में आवश्यक बदलाव करने जा रही है। आईटी इंडस्ट्री की ओर से यह मांग लंबे समय से की जा रही थी कि आईटी कंपनियों में हफ्ते में पांच दिन आठ-आठ घंटे की शिफ्ट होती है, जिससे कर्मचारी केवल 40 घंटे काम करते हैं। जबकि श्रम कानूनों के अनुसार, एक हफ्ते में 48 घंटे काम का प्रावधान है। कंपनियों को एक दिन में आठ घंटे से अधिक काम पर ओवरटाइम देना पड़ता है, जिससे उनके परिचालन पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है।

ओवरटाइम के रूप में मिलेगा अतिरिक्त लाभ-

आईटी इंडस्ट्री की इस समस्या को देखते हुए सरकार ने प्रस्ताव किया है कि अब कंपनियां अपने कर्मचारियों से एक दिन में 12 घंटे तक काम करवा सकेंगी, जिससे काम के 48 घंटे की अवधि को पांच दिन में ही पूरा किया जा सकेगा। यदि कर्मचारी पांच दिन में 60 घंटे काम करते हैं, तो उन्हें 12 घंटे का ओवरटाइम मिलेगा। इससे कंपनियों को भी फायदा होगा और कर्मचारियों को भी अतिरिक्त आय का लाभ मिलेगा।

नए रोजगार के अवसरों में होगी वृद्धि-

इस नए कानून से कंपनियों पर बेवजह का ओवरटाइम खर्च खत्म हो जाएगा, जिससे उनकी परिचालन लागत में करीब 8 फीसदी तक की कमी आएगी। इससे बची राशि का इस्तेमाल कंपनियां नई भर्तियों में कर सकेंगी, जिससे उत्तर प्रदेश में आईटी क्षेत्र में करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश बनेगा आईटी हब-

उत्तर प्रदेश आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। राज्य में पहले से ही 12 लाख से अधिक लोग इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और नए संशोधनों के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सॉफ्टवेयर निर्यात में देशभर में छठे स्थान पर है। 2020-2021 में प्रदेश का सॉफ्टवेयर निर्यात 28 हजार करोड़ रुपये था, जो अब 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुका है। इस नए श्रम कानून संशोधन से उम्मीद है कि आईटी सेक्टर का प्रदेश में और विस्तार होगा और सॉफ्टवेयर निर्यात में भी वृद्धि होगी।

सरकार को मिलेगा ज्यादा राजस्व-

श्रम कानून में बदलाव का यह प्रस्ताव सरकार द्वारा सैद्धांतिक रूप से मान लिया गया है। इससे न केवल इंडस्ट्री को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि श्रम कानूनों की सुरक्षा भी बनी रहेगी। राज्य में आईटी क्षेत्र के विस्तार से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें