बड़ी खबरें
केंद्र सरकार की नवीनतम रिपोर्ट "एक्सपोर्ट प्रिपेरेडनेस इंडेक्स 2022" (EPI) के शीर्ष दस राज्यों में यूपी को सातवीं रैंक मिली है जबकि गैरसमुद्रीय तट वाले राज्यों की सूची में यूपी तीसरे स्थान पर है। निर्यात के लिए बड़े लेवल की तैयारियों के चलते यूपी पूरे देश के शीर्ष दस राज्यों में शुमार हो गया है। यूपी का सबसे ज्यादा निर्यात करने वाला जिला गौतमबुद्ध नगर पूरे देश के निर्यात में 2.18 प्रतिशत का भागीदार है। यह (EPI) का तीसरा संस्करण है। इंस्टीट्यूट फॉर कम्पटीटिवनेश के सहयोग से नीति आयोग द्वारा तैयार निर्यात तैयारी इंडेक्स में राज्यों से भी आगे जिले स्तर पर निर्यात की जांच-परख की गई है।
EPI किन मानकों का करता है मूल्यांकन
रिपोर्ट राज्यों के प्रदर्शन का चार स्तम्भों में मूल्यांकन करती है। जिनमें नीति को 20% व्यवसायिक परिवेश को 40% निर्यात इकोसिस्टम को 20% और निर्यात प्रदर्शन को 20% अंक दिया जाता है । इन 4 स्तम्भों को फिर से दस उपस्तम्भों में बांटा जाता है। जिसमें निर्यात संवर्धन नीति, संस्थागत रूपरेखा ढांचा, व्यवसायिक परिवेश ढांचागत सुविधाएँ, परिवहन कनेक्टिविटी, निर्यात सुविधाएँ, व्यापार समर्थन, अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना, निर्यात में विविधता और वृद्धि को बढ़ावा देने वाली सभी पहलों को शामिल किया जाता है। इस इंडेक्स में कुल 56 संकेतकों का उपयोग किया जाता है। जिसके जरिये राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश का राज्य व जिला दोनों स्तर पर निर्यात मामले में की गयी निर्यात तैयारियों की वास्तविक कंडीशंस का पता चलता है।
देश में किन राज्यों की क्या रही स्थिति
EPI रिपोर्ट 2022 में मुख्यतः तटीय राज्यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात पूरे देश में सभी केटेगरी वाले राज्यों की निर्यात तैयारियों में सबसे आगे रहे हैं। इस बार तमिलनाडु महाराष्ट्र और गुजरात को पीछे छोड़कर शीर्ष राज्य बन गया है। बात अगर पहाड़ी यानी हिमालयी राज्यों की करें तो यहाँ, उत्तराखंड शीर्ष पर है। इसके बाद क्रमशः हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम हैं। जमीन से घिरे राज्यों में हरियाणा शीर्ष पर है। इसके बाद तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान का स्थान रहा। केंद्र शासित प्रदेशों या यूं कहें कि छोटे राज्यों की श्रेणी में गोवा ने पहली रैंक हासिल की है।
यूपी के क्या हैं असल हालात
इस इंडेक्स में यूपी को अलग-अलग मानकों पर 61.23 अंक मिले हैं। यूपी ने औद्योगिक कलस्टर की संख्या, निर्यात, निर्यातकों की संख्या में काफी बढ़त दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक चारो ओर जमीन से घिरे यूपी ने मोबाइल फोन, मीट, व एल्युमीनियम उत्पादों के निर्यात में अच्छी प्रगति की है। जिसके चलते यूपी का निर्यात साल 2022 में 21 बिलियन डालर तक पहुंच गया है। यूपी के 23 आईटी फार्मा पार्क भी इस निर्यात बढ़ाने में काफी भूमिका अदा करते हैं इसके साथ ही बड़ी संख्या में कोल्डस्टोरेज भी बनायें गए हैं। राज्य के 34 निर्यात उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है। इस रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक जिला स्तरीय निर्यात योजना, निर्यात सुविधाएं, शिकायत निवारण सेल में और जिलेवार आंकड़े की उपलब्धता में भी यूपी का बेहतर प्रदर्शन है ।
किस पर काम किया जाना चाहिए
यूपी को कृषि निर्यात जोन, औद्योगिक पार्कों, निर्यातकों के लिए वर्कशाप, इंटरनेट सुविधा, आधारभूत ढांचे, उद्योगों के लिए बिजली आपूर्ति के साथ निर्माण इकाईयों के उत्पादों में वैल्यू एडीशन करने वाली पहलों पर काम करना होगा। जैसे उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन नीति में 94.92% अंकों के साथ सबसे बेहतर है जबकि निर्यात इकोसिस्टम में 56.94% अंक, बिजनेस इकोसिस्टम 49.74% और निर्यात प्रदर्शन में 51.28% अंक मिले हैं। इस तरह से न्यूनतम अंकों वाले क्षेत्रों पर काम किया जाना चाहिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 July, 2023, 10:20 am
Author Info : Baten UP Ki