बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में गर्मी व लू के कारण हो रही मौतों व इससे बचाव को लेकर सोमवार को अफसरों संग बैठक की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध करें। लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें। साथ ही साथ राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन भी जारी किया जाए।
सीएम ने दिए अहम निर्देश
सीएम ने अफसरों के साथ बैठक में कई अहम निर्देश दिए। इसमें बाजार, मुख्य मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था करना, हर किसी को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराना, प्राणि उद्यानों,अभ्यारण्यों में प्रभावी क्रियान्वय करना, गोशालाओं में पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था करना, मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करना शामिल है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने अनावश्यक बिजली कटौती को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। सीएम के साथ समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख सचिव राजस्व और राहत मौजूद थे।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 June, 2023, 6:01 pm
Author Info : Baten UP Ki