बड़ी खबरें

पीएम मोदी का महाराष्ट्र में आज चुनाव प्रचार का दूसरा दिन, अकोला और नांदेड़ में पीएम के साथ शिंदे-फडणवीस भी होंगे शामिल, 20 नवंबर को होगी वोटिंग 11 घंटे पहले कानपुर के सीसामऊ में आज सीएम योगी की जनसभा, 90 मिनट तक शहर में रहेंगे मुख्यमंत्री, वोटर्स के साथ भी करेंगे बैठक 10 घंटे पहले 22 जिला जज समेत 24 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी की लिस्ट 10 घंटे पहले गोमती पुस्तक महोत्सव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, लखनऊ में 9 नवंबर से 17 नवंबर तक रहेगा पुस्तक मेला, टिकट फ्री होगा बुक फेयर 10 घंटे पहले गोमती पुस्तक महोत्सव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, लखनऊ में 9 नवंबर से 17 नवंबर तक रहेगा पुस्तक मेला, टिकट फ्री होगा बुक फेयर 10 घंटे पहले गुस्से में 16 लाख PCS और RO–ARO कैंडिडेट्स:बोले- एक दिन में हो परीक्षा, वरना कोर्ट में फंसेगी भर्ती, 34 जिलों में नहीं बनाए गए केंद्र 10 घंटे पहले AI से डिजाइन होंगे पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम के पेपर, AKTU की तर्ज पर प्राविधिक शिक्षा परिषद करेगा पहल, ऑब्जेक्टिव टाइप भी होंगे सवाल 10 घंटे पहले लखनऊ में 26 हजार प्रॉपर्टी होगी कुर्क, 50 हजार से अधिक के सभी बकाएदारों पर होगी कार्रवाई,सबसे बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है लखनऊ नगर निगम 10 घंटे पहले लखनऊ में पहली बार दौड़ेगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, कमता से एयरपोर्ट तक तय करेगी दूरी, 12 रुपए से शुरू होगा किराया 10 घंटे पहले भारत ने 61 रन से जीता पहला टी-20, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैमसन की सेंचुरी, चक्रवर्ती और बिश्नोई को मिले 3-3 विकेट 10 घंटे पहले सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का किया एलान 10 घंटे पहले पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, मिलिटेंट ग्रुप BLA ने ली जिम्मेदारी 8 घंटे पहले

नोएडा को मिलेगी स्वच्छ हवा, इजराइली तकनीक करेगी कमाल!

Blog Image

नोएडा शहर में वायु प्रदूषण पर काबू पाने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इजराइली ड्रिप सिंचाई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस योजना के तहत, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट (टीटीपी) के शोधित जल का इस्तेमाल पौधों और हरित क्षेत्रों की सिंचाई के लिए किया जाएगा।

इजराइली तकनीक का जल संरक्षण में उपयोग-

शहर के 3757.57 एकड़ क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे जल वितरण आसान होगा और जल टैंकरों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इस योजना को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा। इसके वित्तीय खर्च को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा वहन किया जाएगा, जो प्रदूषण पर जुर्माने से प्राप्त धन का उपयोग करेगा।

हरित क्षेत्रों का निरीक्षण और भविष्य की योजनाएं-

हाल ही में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के सदस्य डॉ. एनपी शुक्ला ने नोएडा के कई पार्क और ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राधिकरण एसटीपी से निकले शोधित जल का उपयोग तो कर रहा है, लेकिन यह जल टैंकरों के माध्यम से लाया जा रहा है। इससे समय, श्रम और धन की काफी बर्बादी हो रही है, साथ ही मैनपावर की अधिकता के कारण इसमें गलतियों की गुंजाइश भी बनी रहती है।

इजराइली तकनीक से हरित क्षेत्रों की सिंचाई-

प्राधिकरण को सुझाया गया कि वह इजराइली ड्रिप तकनीक का इस्तेमाल करके ग्रीन बेल्ट और हरित क्षेत्रों की सिंचाई सुनिश्चित करे। इस तकनीक के इस्तेमाल से पौधे कभी जल की कमी से नहीं सूखेंगे, और सिंचाई की प्रक्रिया अधिक कारगर और सटीक होगी। हालांकि, इस योजना को लागू करने के लिए बड़ा बजट चाहिए, जिसे लेकर प्राधिकरण ने चिंता जताई थी।

सीएक्यूएम द्वारा बजट का समाधान-

सीएक्यूएम ने प्राधिकरण को आश्वस्त किया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के तहत जुर्माना राशि से जमा किए गए फंड का इस्तेमाल इस परियोजना के लिए किया जा सकता है। सीएक्यूएम के पास पर्याप्त फंड हैं, जो इस योजना को धरातल पर उतारने में मदद करेंगे। इसके बाद प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि वह इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर उसे सीएक्यूएम की कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें।

स्वच्छ हवा और हरित क्षेत्रों की देखरेख में मील का पत्थर-

इस योजना के क्रियान्वयन से नोएडावासियों को स्वच्छ हवा मिलेगी और हरित क्षेत्रों की देखरेख में सुधार होगा। इजराइली तकनीक से जल और श्रम की बचत होगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। प्राधिकरण जल्द ही इस योजना को लागू करने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें