बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 2 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 2 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 2 घंटे पहले

अब मोबाइल पर मिलेगी यूपी रोडवेज की बसों की लाइव लोकेशन, यात्रियों को लेट और स्टॉपेज की मिलेगी जानकारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों के सफर को और सुगम बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब ट्रेन की तरह रोडवेज बसों की भी लाइव लोकेशन मिल सकेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सही बस का चयन करने में आसानी होगी। इस पहल से रोडवेज के संचालन में भी सुधार होगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत और बेहतर सेवा सुनिश्चित हो सकेगी।

मोबाइल एप से होगी लाइव ट्रैकिंग-

यूपीएसआरटीसी ने इस सुविधा के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया है, जो यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन के साथ-साथ उसकी समय सारिणी, स्टॉपेज, विलंब और निरस्त होने की जानकारी भी देगा। इस एप में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी डिपो की बसों की जानकारी फीड की जा रही है। एक बार सभी बसों में व्हिकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) डिवाइस लगा दी जाएगी, तो यह सुविधा पूरी तरह से क्रियान्वित हो जाएगी।

बसों का शेड्यूल होगा सटीक-

अमेठी डिपो से बसों का संचालन अब पूर्व-निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा। इस नई व्यवस्था में बसों की समय सारिणी पहले से तैयार की जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रियों को मोबाइल एप के माध्यम से बसों की सही लोकेशन और उनके आगमन-प्रस्थान की जानकारी भी मिल सकेगी।

मुख्य शहरों की यात्रा होगी आसान-

इस डिजिटल प्रणाली से अमेठी से दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रतापगढ़ और रायबरेली जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा और भी सरल और सुविधाजनक हो जाएगी। अब यात्रियों को बस स्टैंड पर लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि वे अपने मोबाइल से ही बस की सही स्थिति जान सकेंगे।

चालक-परिचालकों की मनमानी पर लगेगी रोक-

नई प्रणाली के तहत, बसों का संचालन पूरी तरह से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगा, जिससे चालक और परिचालकों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। बसों के समय पर परिचालन से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि परिवहन निगम अपने पुराने ढांचे में बदलाव कर इसे पूरी तरह से डिजिटल कर रहा है। पहले से निर्धारित बसों के टाइमिंग में अब रिशेड्यूलिंग की जा रही है ताकि सेवा में सुधार हो सके।

परिवहन निगम की डिजिटल क्रांति-

यूपीएसआरटीसी प्रदेश स्तर पर अपने पूरे सिस्टम को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी कर रहा है। यह पहल न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी, बल्कि परिवहन निगम के संचालन में भी पारदर्शिता और कुशलता बढ़ाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें