बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 7 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 7 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 7 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 7 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 7 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 7 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 7 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 7 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 7 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 7 घंटे पहले

अब मोबाइल पर मिलेगी यूपी रोडवेज की बसों की लाइव लोकेशन, यात्रियों को लेट और स्टॉपेज की मिलेगी जानकारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों के सफर को और सुगम बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब ट्रेन की तरह रोडवेज बसों की भी लाइव लोकेशन मिल सकेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सही बस का चयन करने में आसानी होगी। इस पहल से रोडवेज के संचालन में भी सुधार होगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत और बेहतर सेवा सुनिश्चित हो सकेगी।

मोबाइल एप से होगी लाइव ट्रैकिंग-

यूपीएसआरटीसी ने इस सुविधा के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया है, जो यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन के साथ-साथ उसकी समय सारिणी, स्टॉपेज, विलंब और निरस्त होने की जानकारी भी देगा। इस एप में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी डिपो की बसों की जानकारी फीड की जा रही है। एक बार सभी बसों में व्हिकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) डिवाइस लगा दी जाएगी, तो यह सुविधा पूरी तरह से क्रियान्वित हो जाएगी।

बसों का शेड्यूल होगा सटीक-

अमेठी डिपो से बसों का संचालन अब पूर्व-निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा। इस नई व्यवस्था में बसों की समय सारिणी पहले से तैयार की जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रियों को मोबाइल एप के माध्यम से बसों की सही लोकेशन और उनके आगमन-प्रस्थान की जानकारी भी मिल सकेगी।

मुख्य शहरों की यात्रा होगी आसान-

इस डिजिटल प्रणाली से अमेठी से दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रतापगढ़ और रायबरेली जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा और भी सरल और सुविधाजनक हो जाएगी। अब यात्रियों को बस स्टैंड पर लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि वे अपने मोबाइल से ही बस की सही स्थिति जान सकेंगे।

चालक-परिचालकों की मनमानी पर लगेगी रोक-

नई प्रणाली के तहत, बसों का संचालन पूरी तरह से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगा, जिससे चालक और परिचालकों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। बसों के समय पर परिचालन से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि परिवहन निगम अपने पुराने ढांचे में बदलाव कर इसे पूरी तरह से डिजिटल कर रहा है। पहले से निर्धारित बसों के टाइमिंग में अब रिशेड्यूलिंग की जा रही है ताकि सेवा में सुधार हो सके।

परिवहन निगम की डिजिटल क्रांति-

यूपीएसआरटीसी प्रदेश स्तर पर अपने पूरे सिस्टम को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी कर रहा है। यह पहल न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी, बल्कि परिवहन निगम के संचालन में भी पारदर्शिता और कुशलता बढ़ाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें