बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

काशी की मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को मिलेगा GI टैग, लखनऊ के भी इस प्रोडक्ट के लिए किया गया आवेदन

Blog Image

काशी के जीआई (भौगोलिक संकेतक) उत्पादों की सूची में एक और अनमोल धरोहर जुड़ने जा रही है। बनारस की पवित्र मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की अद्वितीय मूर्तियों के लिए जीआई रजिस्ट्रेशन का आवेदन किया गया है। इस प्राचीन कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए आवेदन भेजा गया है। इसके साथ ही लखनऊ के क्ले क्राफ्ट और मेरठ के प्रसिद्ध बिगुल को भी जीआई रजिस्ट्रेशन के लिए चेन्नई स्थित रजिस्ट्री कार्यालय भेजा गया है, जो इन कलाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक साबित होंगे।

काशी बनेगा देश का सबसे बड़ा जीआई केंद्र

काशी की ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन, जो पूरे देश में जीआई उत्पादों को प्रमोट करने का काम कर रही है, ने लद्दाख से काशी तक के उत्पादों का परीक्षण कर जीआई पंजीकरण के लिए भेजा है। काशी अब देश का सबसे बड़ा जीआई केंद्र बन चुका है, जहां अब तक 32 जीआई उत्पाद शामिल हो चुके हैं। एसोसिएशन ने मात्र पांच महीनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 80 जीआई आवेदन जमा किए हैं, जो जीआई रजिस्ट्री चेन्नई को भेजे गए हैं

क्या होता है GI टैग?

जीआई टैग, यानी भौगोलिक संकेतक (Geographical Indications), किसी विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र से जुड़े उत्पाद को प्रमाणित करने के लिए दिया जाने वाला एक विशेष टैग होता है। यह टैग उस क्षेत्र के उत्पाद की विशिष्टता, गुणवत्ता, और पहचान को दर्शाता है। किसी क्षेत्रीय उत्पाद की ख्याति जब देश-विदेश में फैलती है, तो उसकी पहचान और विशेषता को आधिकारिक मान्यता देने के लिए जीआई टैग का उपयोग किया जाता है। भारत में जीआई टैग के लिए दिसंबर 1999 में 'भौगोलिक संकेतक वस्त्र अधिनियम' (Geographical Indications of Goods (Registration and Protection) Act, 1999) पारित किया गया था, जिसे 2003 में लागू किया गया। इसके तहत, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले विशिष्ट उत्पादों को जीआई टैग देने की प्रक्रिया शुरू की गई।

किन उत्पादों को दिया जाता है GI टैग?

  1. कृषि उत्पाद:

    • उन उत्पादों को जीआई टैग दिया जाता है जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में उत्पन्न होते हैं और जो अपनी गुणवत्ता और विशेषता के लिए प्रसिद्ध होते हैं। उदाहरण के लिए, उत्तराखंड का तेजपात, बासमती चावल, और दार्जिलिंग चाय।
  2. हस्तशिल्प:

    • वे उत्पाद जो किसी क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हैं। जैसे, बनारस की साड़ी, चंदेरी साड़ी, महाराष्ट्र के सोलापुर की चद्दर, कर्नाटक का मैसूर सिल्क, और तमिलनाडु का कांचीपुरम सिल्क।
  3. औद्योगिक उत्पाद:

    • कुछ उत्पादों का उत्पादन विशिष्ट क्षेत्र में होता है और उनके निर्माण में वहां की विशेष तकनीक और परंपरागत विधियों का प्रयोग होता है। जैसे, तमिलनाडु का ईस्ट इंडिया लेदर, गोवा की फेनी, और उत्तर प्रदेश के कन्नौज का इत्र।
  4. खाद्य सामग्री:

    • उन खाद्य पदार्थों को जीआई टैग दिया जाता है जो किसी क्षेत्र की विशेषता होते हैं और वहीं पर बनाए जाते हैं। जैसे, आंध्र प्रदेश के तिरुपति का लड्डू, राजस्थान की बीकानेरी भुजिया, तेलंगाना के हैदराबाद की हलीम, पश्चिम बंगाल का रसगुल्ला, और मध्य प्रदेश का कड़कनाथ मुर्गा।

कैसे मिलता है GI टैग?

किसी उत्पाद के लिए जीआई टैग प्राप्त करने के लिए, उस उत्पाद को बनाने वाले संगठनों या एसोसिएशनों को आवेदन करना होता है। इसके लिए एक कलेक्टिव बॉडी या सरकारी संस्था भी आवेदन कर सकती है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उत्पाद की विशेषता, उसकी भौगोलिक पहचान, और उस परंपरा के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है, जिसके आधार पर उसे जीआई टैग दिया जाता है।

जीआई टैग न केवल उत्पाद की विशिष्टता को संरक्षित करता है बल्कि उसकी गुणवत्ता और पहचान को भी मान्यता देता है, जिससे उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान और सुरक्षा मिलती है।

जीआई उत्पादों की बढ़ती संख्या

जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से अगस्त 2024 के दौरान 80 उत्पादों के जीआई पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश से 7, राजस्थान से 10, छत्तीसगढ़ से 3, गुजरात से 3, त्रिपुरा से 9, असम से 4, झारखंड से 6, हरियाणा से 3, जम्मू-कश्मीर से 20, लद्दाख से 6, बिहार से 3 और अरुणाचल प्रदेश से 6 उत्पाद शामिल हैं।

25 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार

डॉ. रजनीकांत ने बताया कि पिछले वर्ष के 75 जीआई आवेदनों को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष 80 जीआई आवेदन दर्ज किए गए हैं। वाराणसी और उसके आसपास के जनपदों में अब तक 34 जीआई टैग हैं, जो इसे न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में सर्वाधिक जीआई उत्पादों का केंद्र बनाता है। इससे लगभग 20 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं और 25,500 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार कर रहे हैं।

12 प्रदेशों के 80 जीआई उत्पाद

जीआई पंजीकरण के लिए भेजे गए 80 उत्पादों में कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं, जैसे बनारस क्ले क्राफ्ट, लखनऊ क्ले क्राफ्ट, मेरठ बिगुल, राजस्थान का रावणहत्था, जोधपुर वुड क्राफ्ट, जयपुर मार्बल क्राफ्ट, बस्तर स्टोन क्राफ्ट, छत्तीसगढ़ पनिका साड़ी, झारखंड डोकरा, पंछी परहन साड़ी, जादू पटिया पेंटिंग, त्रिपुरा केन क्राफ्ट, त्रिपुरा बम्बू क्राफ्ट, लद्दाख चिली मेटल क्राफ्ट, लेह लिकिर पाटरी, लेह चाल टेक्सटाईल, कश्मीर अम्बरी सेव एवं महराजी सेव, अखरोट, काश्मीरी नदरू, काश्मीरी हाक, किश्तवार चिलगोजा, गुरेज राजमाश, किश्तवारी ब्लैकेट आदि।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें