बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 25 सितंबर को भव्य इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर वियतनाम के कलाकारों से मुलाकात करते हुए योगी और धनखड़ ने सांस्कृतिक संगम में हिस्सा लिया और स्टिक उठाकर ड्रम बजाया। दोनों ने ई-रिक्शे पर बैठकर ट्रेड शो में लगे स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया और कलाकारों से बातचीत की।
यूपी के विकास की नई दिशा: निवेशकों का स्वागत-
इस ट्रेड शो में 70 से अधिक देशों के निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के हर जिले से उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट्स यहां प्रदर्शित किए हैं। राज्य की 96 लाख MSME यूनिट्स आज देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र के रूप में उभर रही हैं। योगी ने इस मौके पर 2017 से पहले की स्थिति को याद करते हुए कहा कि 2017 के बाद यूपी में MSME सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाए गए। पहले ये इकाइयाँ बंद होने की कगार पर थीं, लेकिन अब वे राज्य के विकास में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।
10 हजार करोड़ रुपए का कारोबार: यूपी की उम्मीदें-
पांच दिनों तक चलने वाला यह इवेंट, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देना है, से इस बार 10 हजार करोड़ रुपए के व्यापार की उम्मीद की जा रही है। पिछले ट्रेड शो में 500 से अधिक विदेशी कंपनियों ने यूपी की कंपनियों को ऑर्डर दिए थे, और इस बार 1000 से ज्यादा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
योगी: “यूपी आज देश के विकास का इंजन है”
सीएम योगी ने कहा कि यूपी आज देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कोविड के समय को याद करते हुए कहा कि जब पूरा देश आजीविका की चुनौतियों से जूझ रहा था, तब यूपी के 40 लाख कामगारों के लिए स्किल मैपिंग कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया गया। योगी ने जोर देते हुए कहा, “यूपी ने देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट दिया है और आज यूपी देश के विकास के इंजन के रूप में उभर रहा है।”
75 जिलों के यूनिक प्रोडक्ट की ब्रांडिंग-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 75 जिलों के यूनिक प्रोडक्ट्स की वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम के तहत ब्रांडिंग की बात की। उन्होंने कहा, “2017 में जब हमारी सरकार आई, तो हमने इस दिशा में काम करना शुरू किया। यूपी के प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, जिससे राज्य की MSME यूनिट्स को नई ताकत मिली।”
सेमिनार से मिलेगी नई दिशा: स्टार्टअप और ई-कॉमर्स पर फोकस-
ट्रेड शो के दौरान स्टार्टअप्स, ई-कॉमर्स और एक्सपोर्ट जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। उद्यमियों और युवाओं को इन सत्रों से नई दिशा और दृष्टि मिलेगी। इसके अलावा, MSME, एक्सप्रेस वे, रक्षा उत्पादन और कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, जो उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के लिए उपयुक्त बनाता है।
लाखों की भीड़ और 2500 स्टॉल्स का प्रदर्शन-
इस बार के इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2500 से अधिक स्टॉल्स के माध्यम से उत्तर प्रदेश के हुनर और उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। 70 से अधिक देशों के 350 से ज्यादा कस्टमर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 3.5 लाख से अधिक लोगों के इस इवेंट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। ODOP के 350 से अधिक स्टॉल्स और खादी, ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास एवं संस्कृति विभाग के विभिन्न स्टॉल्स भी ट्रेड शो में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
यूपी की एमएसएमई यूनिट्स: विकास का भविष्य
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यूपी में 96 लाख MSME यूनिट्स हैं, जो कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है। इन यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। 2017 से पहले तक ये यूनिट्स बंद होने की कगार पर थीं, लेकिन अब ये न सिर्फ जीवित हैं बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं।
उपराष्ट्रपति का समर्थन और यूपी की नई पहचान-
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तर प्रदेश के विकास में निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सैनिक स्कूल के उद्घाटन के बाद यह दूसरी बार है जब उपराष्ट्रपति ने यूपी का दौरा किया और यह राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उत्तर प्रदेश के लिए सुनहरा भविष्य-
इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के साथ, उत्तर प्रदेश को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार और निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य ने खुद को देश के विकास का इंजन साबित किया है और यह इंटरनेशनल ट्रेड शो इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 September, 2024, 1:48 pm
Author Info : Baten UP Ki