बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

अब महज एक घंटे में कर पाएंगे लखनऊ से दुधवा की सैर...हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं तराई क्षेत्र की यात्रा

Blog Image

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल के तहत इको-टूरिज्म हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ एयरपोर्ट पर इस सेवा का शुभारंभ किया। अब पर्यटक दुधवा नेशनल पार्क, चूका बीच, पीलीभीत और तराई क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों की सैर महज ₹5000 में कर सकते हैं।

1 घंटे में दुधवा की सैर-

लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क का सफर अब काफी आसान और तेज हो गया है। जहां पहले सड़क मार्ग से पहुंचने में करीब साढ़े चार घंटे लगते थे, वहीं अब हेलीकॉप्टर से यह दूरी महज 1 घंटे में तय की जा सकेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि जेट सर्व एविएशन टूरिज्म लिमिटेड के साथ इस सेवा के लिए समझौता किया गया है।

अन्य पर्यटन स्थलों पर भी जल्द सेवा-

पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह सेवा केवल दुधवा तक सीमित नहीं रहेगी। भविष्य में अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों तक भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश के इको-टूरिज्म स्थलों को नई पहचान मिलेगी।

रोजगार के नए अवसर-

इस पहल के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और आस-पास के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

गैंडा पुनर्वास केंद्र का दूसरा चरण शुरू-

पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि दुधवा नेशनल पार्क में दूसरा गैंडा पुनर्वास केंद्र भी शुरू किया गया है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि पर्यटकों को आकर्षित करने का एक प्रमुख कारण भी बनेगा।

इको-टूरिज्म: हरियाली, रोमांच और विकास का संगम-

हेलीकॉप्टर सेवा के साथ इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की यह पहल उत्तर प्रदेश में पर्यटन और रोजगार दोनों के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। दुधवा और तराई क्षेत्र के अन्य स्थलों की हवाई सैर न केवल समय बचाएगी, बल्कि पर्यटकों को एक अद्भुत अनुभव भी प्रदान करेगी।

अन्य ख़बरें