बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आज सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाकर चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। 75 जनपदों के लिए चयनित 7,182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को सीएम योगी ने कहा कि आपका दायित्व बहुत बड़ा है। आप सभी गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं, ताकि एक आम आदमी तक सरकार की सुविधाएं पहुंच सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बीते छह साल में स्वास्थ्य विभाग ने अच्छा काम किया है। दिमागी बुखार पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास से यह सब संभव हुआ।
कोरोना को नियंत्रित करने में इनकी अहम भूमिका
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में इनकी अहम भूमिका है। ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मियों की अहम भूमिका रही है। सीएम के मुताबिक 600 से ज्यादा हेल्थ एटीएम के माध्यम प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 June, 2023, 3:21 pm
Author Info : Baten UP Ki