बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। यूपी सरकार ने किसानों से नलकूप के बिजली के बिल को माफ करने का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने आज ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2023 के बाद किसानों से नलकूप के बिजली का बिल नहीं लिया जाएगा। बिजली विभाग ने ओटीएस योजना शुरू की। जो कि 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में लागू होगी।
किसानों का बिल पूरी तरह से होगा माफ-
ऊर्जा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में ओटीएस योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर तक बकाया राशि जमा करने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने बताया है कि किसानों के लिए एकमुश्त समाधान यानी (OTS) 31 मार्च 2022 से पहले के बिलों पर लागू होगा। OTS योजना में जो लोग बिजली चोरी में पकड़े गए हैं उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा- BJP ने ऐलान किया था कि किसानों का बिल पूरी तरह से माफ होगा। जो नलकूप पर लागू होगा। अगले चार दिनों में IT सेक्टर पूरा काम करेगा। जिसके बाद सभी सिस्टम मे चार दिनों के अंदर ये सारी चीजे अपलोड होने के बाद सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 November, 2023, 6:30 pm
Author Info : Baten UP Ki