बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

UP पुलिस विभाग के 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लौटाई 284 लोगों की ख़ुशी

Blog Image

खोई हुई कोई चीज वापस मिल जाए तो कितनी खुशी होती है तो ज़रा सोचिए किसी का कोई गुमशुदा करीबी जब मिलता है तो चेहरे पर छाई मुस्कान की कीमत क्या होती होगी इसी बेशकीमती मुस्कान को वापस लौटाने का काम करता है UP पुलिस विभाग का ऑपरेशन मुस्कान।

हाल ही में लखनऊ के पूर्वी जोन में 'ऑपरेशन मुस्कान' के शुरू किया गया था। लापता लोगों की तलाश के लिए शुरू किए गए इस अभियान में अब तक 284 लोगों को पुलिस टीम ने खोज निकाला है। अपने परिवारों से बिछड़े इन लोगों में अधिकतर बच्चे- बच्ची और बड़े उम्र के लड़के-लड़कियां हैं।

इन मासूमों को उनके घरों तक वापस पहुंचाने की इस मुहिम को शुरू करने के लिए थाने पर एक टीम बनाई गई थी। इन टीमों ने 284 लोगों को सर्विलांस,  मुखबिर और दूसरे इलेक्ट्रानिक सबूतों के आधार पर खोज निकाला। इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 2015 और 2016 से गुमशुदा थे।

ये काम सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना ही चैलिंजिग था लोगों को सालों बाद खोजना और उनकी पहचान करना। इसलिए इस काम के लिए स्पेशल टीमें लगाई गईं थी।

इस ऑपरेशन को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे तो चलिए जानते हैं कि ऑपरेशन मुस्कान क्या है और इसमें काम कैसे होता है,

ऑपरेशन स्माइल, जिसे ऑपरेशन मुस्कान भी कहते हैं। ये लापता बच्चों का पता लगा कर उनको वापस उनके घर वालों से मिलवाने के लिए गृह मंत्रालय का एक प्रोजेक्ट है यह अभियान एक महीने तक चलता है जिसमें राज्य पुलिस के कर्मचारी लापता बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने के लिए टीम बना कर ये अभियान चलाते हैं।

पहली बार उत्तर प्रदेश में अभियान के शुरू होने की बात करें तो सितंबर 2014 में, यूपी में गाजियाबाद पुलिस विभाग ने इस ऑपरेशन को शुरू किया था, जिसमें एक महीने में 227 बच्चों को बचाया गया था

ऑपरेशन मुस्कान में यूपी पुलिस को बढ़ी उपलब्धियां मिली हैं इन उपलब्धियों की बड़ी वजह है इस अभियान में पुलिस के काम करने का तरीका। इस ऑपरेशन में सबसे पहले,

  • पुलिस सड़कों, रेलवे स्टेशनों और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर रहने वाले सभी नाबालिगों का निरीक्षण करते हैं। बिना डराए-धमकाए धीरे-धीरे बच्चे से जानकारी लेते हैं फिर पुलिस पहचान किए गए युवाओं का डेटा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ‘मिसिंग चाइल्‍ड’ वेबपेज पर अपलोड करती है 
  • राज्य स्तरों पर लापता बच्चों के मामलों के पूरे डेटा के अनुसार बचाव दलों और हितधारकों को भेज कर पुर्नवास करवाया जाता है
  • जरूरत पड़ने पर पुनर्वास उपायों को महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस और श्रम विभाग जैसे अन्य विभागों के सहयोग से लागू किया जाता है 
  • जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मीडिया, विज्ञापनों और राष्ट्रीय पहलों का भी उपयोग किया जाता है

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें