बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र का करेंगे दौरा, पुणे में चार महायुति उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे मेगा रैली एक घंटा पहले अमेठी से स्मृति ईरानी आज करेंगी नामांकन, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव के साथ करेंगी रोड-शो एक घंटा पहले आज सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ED की गिरफ्तारी को दी है चुनौती एक घंटा पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की आज आगरा-हाथरस में चुनावी रैली, मायावती बदायूं में करेंगी जनसभा एक घंटा पहले IPL 2024 के 46वें मुकाबले में CSK ने SRH को 78 रनों से हराया, ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की खेली शानदार पारी एक घंटा पहले आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी टक्कर, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा मैच एक घंटा पहले नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी (NIA) ने एकेडमी फैकल्टी मेंबर के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई एक घंटा पहले आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR IARI) ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के पदों पर निकाली भर्ती , 12 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन एक घंटा पहले शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने सेक्रेटेरियल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 06 मई 2024 है आवेदन करने की अंतिम तारीख एक घंटा पहले

यूपी के 16 जिलों में जल्द खुलेंगे सैनिक स्कूल

Blog Image


यूपी के लोगों को अब अपने बच्चों को सैनिक स्कूलों में पढ़ाने के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में जल्द ही सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। ये सभी स्कूल पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर खोले जाएंगे। नए खुलने वाले सैनिक स्कूल, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त निजी या गैर सरकारी संगठन, एनजीओ की ओर से संचालित स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित कर बनाए या स्थापित किए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसायटी की ओर से राज्य सरकार को मिले पत्र के आधार पर शासन ने प्रदेश के सभी 16 जिलों के जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। जहां नए सैनिक स्कूल खोले जाने हैं।

चार साल पहले किया गया था अनुरोध-
4 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने प्रदेश के हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए  रक्षा मंत्रालय को अनुरोध पत्र भेजा था।  रक्षा मंत्रालय ने उस अनुरोध पर अपनी सहमति दी दी है।बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मुख्य सचिव दीपक कुमार के पत्र में कहा गया है कि डीएम अपने जिलों में संचालित विद्यालयों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। सैनिक स्कूल खोलने के लिए में चयनित शिक्षण संस्थान को रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट https://sainikschool.ncog.gov.in/ पर रुल्स एण्ड रेगुलेशन्स 2022 फॉर न्यू सैनिक स्कूल्स के अनुसार रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा।

इन जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल-

उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में सैनिक खोले जाने हैं उनके नाम हैं आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, देवी पाटन, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ सहारनपुर, मिर्जापुर तथा वाराणसी। आपको बता दें कि प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की ओर से 3 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जोकि अमेठी, झांसी, मैनपुरी में हैं इसके अलावा गोरखपुर में एक सैनिक स्कूल बनाने के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य सरकार की ओर से किया गया है। लखनऊ में यूपी सैनिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो राज्य सरकार द्वारा संचालित है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें