बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक दिन पहले

मिर्जापुर

अधिकारिक रूप से मिर्जापुर की स्थापना 1735 ईस्वी में की गई थी, लेकिन प्रमाण के रूप में 5000 हजार साल से भी अधिक पुराने कई साक्ष्य मिले हैं। इसमें पुरापाषाण काल की संस्कृति के प्रमाण, प्रागैतिहासिक काल में बनी गुफाओं की कलाकृतियां, बेलन नदी घाटी के चित्रित चट्टान इत्यादि शामिल है। इसके अलावा यहां कई ऐसे भी साक्ष्य मिले हैं, जो इसे 17000 ईसा पूर्व से अधिक पुराने बताए जाते हैं। प्राचीन समय में ये पूरा शहर जंगली इलाकों से भरा था, उस समय के राज्यों (बनारस, सक्तेशगढ़, विजयगढ़, नैनागढ़ (चुनार), नौगढ़, कांतित और रीवा) के राजा व शिकारी इसका इस्तेमाल शिकार करने के लिए किया करते थे। पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।