बड़ी खबरें
22 जनवरी को होने वाली श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देशभर में भक्तिमय माहौल है। हर धर्म के लोग भगवान श्रीराम के घर लौटने की तैयारियां कर रहे हैं। इस खास पल को सभी यादगार बनाने के लिए अपने तरीके से तैयारी में जुटे हैं। वहीं इस माहौल में मुस्लिम समाज के लोग भी भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रदर्शित करने में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में बाराबंकी के मुस्लिम परिवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक रोजाना दीपक जलाने का प्रण लिया है। इस पुनीत कार्य में उनके बच्चे भी साथ दे रहे हैं।
आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस ऐतिहासिक दिन को लेकर देशभर में काफी उत्साह है। इसी खास दिन के लिए पीएम मोदी ने भी सभी से अपने घरों में दीपक जलाने का आग्रह किया था। प्रतिष्ठा की खुशी में बाराबंकी के मुस्मिल परिवार ने अभी से रोजाना दीपक जलाने का प्रण लिया है और परिवार के लोग मिलकर दीपक जला रहे हैं। इस मुस्लिम परिवार का कहना है कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा तक ऐसे ही दीपक जलाता रहेगा। इस मुस्लिम परिवार का कहना है कि भगवान राम 500 वर्षों का वनवास खत्म करके अपने घर वापस आ रहे हैं। इसलिये इसे लेकर उनमें काफी खुशी है।
देश सबका है और राम सबके हैं-
बाराबंकी के इस मुस्लिम परिवार का कहना है कि भारत देश की कल्पना बिना राम-रहीम के नहीं की जा सकती है। राजा कासिम, इंसार अहमद और साजिया बेगम के मुताबिक राम किसी एक धर्म या पंथ के नहीं हैं, राम हम सभी के हैं इसलिए इस पावन कार्य में हम सबको शामिल होना चाहिए। इन सबका कहना था कि राम मंदिर बनने से हमारे बीच की सभी दूरियां अब खत्म हो गई हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 January, 2024, 3:10 pm
Author Info : Baten UP Ki