बड़ी खबरें
राम की नगरी अयोध्या में प्रभु के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं। ऐसे में आम श्रद्धालु शुक्रवार यानि की आज शाम सात बजे के बाद से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मौजूद मुख्य अतिथि ही मंदिर में रामलला का दर्शन कर सकेंगे।
आम श्रद्धालु 23 जनवरी को कर सकेंगे दर्शन-
आपको बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज से ही रामलला का अस्थाई मंदिर बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे। राम मंदिर 20 से 22 जनवरी तक बंद रहेगा। जिसके बाद 23 जनवरी को सुबह सात बजे पूजा आरती के बाद आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के किए इंतजाम-
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। वहीं जिला प्रशासन ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके लिए भी कई इंतजाम किए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कार्यालय के पास नए भवन में कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें प्रभारी के साथ जिले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। सीडीओ अनीता यादव के नेतृत्व में यहां तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। यहां से जानकारी देने और सूचनाएं प्राप्त करने का काम किया जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए अलग-अलग जिलों से जवानों की टुकड़ी पहुंच चुकी है। इनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस के अलावा, आरआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, पीएसी आदि जवान शामिल हैं। अधिकारियों ने इन्हें कर्तव्य बोध कराते हुए तैनाती स्थल के लिए रवाना किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर विभिन्न जिलों से लगभग 10,000 से अधिक जवानों को बुलाया गया है। इनमें 100 से अधिक डीएसपी, 325 इंस्पेक्टर व 800 उपनिरीक्षक, वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 निरीक्षक आदि शामिल हैं। अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी आरआरएफ, दो कंपनी एसएसबी, एक कंपनी आईटीबीपी व 26 कंपनी पीएसी के जवान भी पहुंचे हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 January, 2024, 2:28 pm
Author Info : Baten UP Ki