बड़ी खबरें

सीबीआई ने सीतापुर में इंडियन बैंक के मैनेजर और बिचौलिए को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा, आरोपी किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज मंजूर कराने के बदले मांग रहे थे 13 हजार रुपये11 घंटे पहले 6 दिसंबर से शुरू होगा लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल, अयोध्या से आएं सन्त रोज करेंगे सुंदरकांड का पाठ और आरती11 घंटे पहले यूपी के स्टार्टअप अब आस्ट्रिया में भी करेंगे बिजनेस, जल्द ही आस्ट्रिया की टीम यूपी के 20 स्टार्टअप का करेगी चयन14 घंटे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए शुरु की आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार 22 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन14 घंटे पहले अब पीपीपी मॉडल पर चलाए जाएंगे तकनीकी संस्थान, राज्य सरकार ने चार पॉलिटेक्निक व तीन ITI के लिए तय की एजेंसियां14 घंटे पहले सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- कुंभ मेला के पहले पूरी करा लें NHAI की सभी परियोजनाएं, 2025 में कुंभ मेले का होगा आयोजन14 घंटे पहले मिजोरम में आज विधानसभा की 40 सीटों के पर होगी कांउटिंग, देखते हैं किसे मिलेगी सत्ता और कौन होगा बेदखल14 घंटे पहले पीएम मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, नौसेना दिवस समारोह में होंगे शामिल, साथ ही शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण14 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली 35 सीटें, भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल करके कांग्रेस के उम्मीदों पर फेरा पानी14 घंटे पहले मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस ने 66 सीटें पाकर किया हार का सामना, लाडली बहन योजना ने किया कमाल14 घंटे पहले

22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम भक्तों के दर्शन होंगे प्रभावित

Blog Image

Baten UP Ki Desk

18 November, 2023, 4:06 pm

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है और 22 जनवरी दोपहर 12ः00 बजे को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। यह आयोजन करोड़ों राम भक्तों के साथ साथ पूरे देश के  लिए एक ऐतिहासिक पल होगा। हालांकि, प्राण प्रतिष्ठा के कारण 21 और 22 जनवरी को रामलला के दर्शन प्रभावित रहेंगे। इस दौरान 48 घंटे तक राम भक्त रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे लेकिन 23 जनवरी को रामलला के कपाट आम जनमानस के लिए खोल दिए जाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 8000 लोगों की तैयार हुई सूची-

आपको बता दे कि राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 8000 लोगों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत-महात्माओं, साधु-संतों, धार्मिक नेताओं, और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। यह सूची प्रशासन को दी जाएगी और प्रशासन इन लोगों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर में शामिल होने का निमंत्रण भेजेगा। जिनको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

राम भक्त शाम को अपने घरों में जलाएं दीप-

इसके साथ ही, राम मंदिर ट्रस्ट पूरे देश में राम मय माहौल बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भजन-कीर्तन, रामायण पाठ, और राम कथा आदि शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महत्व से अवगत कराना है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट पूरे देश से यह अपील की है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के वक्त घर के निकटतम मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करें और भगवान राम के नाम का संकीर्तन करें। साथ ही शाम को वह अपने घर के मुख्य द्वार पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीप मलायें प्रज्वलित करें। 

23 जनवरी आम जनमासन कर सकेंगे रामलला के दर्शन-

वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि 22 जनवरी को प्रभु राम के भव्य महल में विराजमान होंगे। इसलिए पूरे देश तथा विदेश में बैठे राम भक्तों से निवेदन है की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में अनुष्ठान करें। राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें, जय राम जय जय श्री राम का जाप करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।  इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर का पाठ 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। फिर अगले दिन यानी 23 जनवरी से राम भक्त भव्य महल में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें