बड़ी खबरें
केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मिलकर अयोध्या को ग्लोबल टूरिज्म का हब बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में अयोध्या में हर-तरह की सुख-सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर तक नल को पहुंचाने के मामले में यूपी सरकार शीर्ष पर है। जहां राज्य के सभी जिलों में इस दिशा में तेजी से काम भी किया जा रहा है। वहीं रामनगरी में भी योगी सरकार दो लाख 97 हजार से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने में कामयाब हुई है। यहां 2203 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं, इनमें से 1793 करोड़ रुपये खर्च कर अयोध्या के घर-घर तक योगी सरकार स्वच्छ जल भी मुहैया करा रही है। साथ ही शेष बचे घरों में भी स्वच्छ जल मुहैया कराने की तैयारी जोरों से चल रही है।यही नहीं, इन कार्यों के जरिए योगी सरकार की प्राथमिकता गांवों में युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बनाना भी है।
ग्रामीण इलाकों में भी जारी है काम-
अयोध्या में नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से भी युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। यहां 3,44,708 ग्रामीण घरों में से 2,97, 788 घरों तक कनेक्शन पहुंच गए हैं। अभी तक 2203 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अयोध्या के विकास के लिए दिए गए हैं। इसमें से 1793 करोड़ रुपये के कार्य कर इस योजना को मूर्त रूप दिया गया है।
महिलाएं खुद ही जांचेंगी पानी की शुद्धता-
एफटीके से जांच के लिए अयोध्या की 5515 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे महिलाएं खुद ही पानी की शुद्धता की जांच कर सकेंगी। इसके लिए एफटीके (फील्ड टेस्ट किट) से उनकी मदद हो सकेगी। सिर्फ रामनगरी की ही बात करें तो अब तक यहां 5515 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर पानी की क्वालिटी चेक कर रही हैं। योगी सरकार का उद्देश्य है कि इसके जरिए आमजन को किसी पर आश्रित न रहना पड़े, बल्कि प्रशिक्षित महिलाएं ही इसकी जांच कर मददगार साबित हों। वहीं योगी सरकार की तरफ से ही दो महिला प्लंबर को भी प्रशिक्षित कराया जा चुका है।
गांवों के युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण-
योगी सरकार अयोध्या के गांवों को युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी दिला रही है। अब तक कुल 10322 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 1589 प्लंबर, 1588 पंप ऑपरेटर, 1588 इलेक्ट्रिशियन, 1587 मोटर मैकेनिक, 1589 फिटर व 2381 राजमिस्त्री को स्किल ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके साथ ही अन्य युवाओं को भी इससे जोड़कर स्वावलंबी बनाने और अपने ही जिले में रोजगार मुहैया कराने के संकल्प पर योगी सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 January, 2024, 4:06 pm
Author Info : Baten UP Ki