बड़ी खबरें
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर- शोर से तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी, 2024 श्रीराम मंदिर में विराजमान के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में परिवहन विभाग के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन भी तैयारियां कर रहा है। आपको बता दे कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अमौसी एयरपोर्ट पर 26 चार्टर्ड विमानों से मेहमानों के लखनऊ आने की संभावना जताई जा रही है। जिसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से विमानों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए लखनऊ से हेलीकॉप्टर चलाए जा सकते हैं। हांलाकि इसके बारें में अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मेहमान अवधी व्यंजनों का चखेंगे स्वाद-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट प्रशासन ने अयोध्या के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इन उड़ानों में भी श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए विशेष हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जा सकती है। जिन हेलीकॉप्टरों के माध्यम देश विदेश से लखनऊ में आएं वालों मेहमानों को अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। दरअसल, अमौसी पहुंचने वाले मेहमानों को सड़क मार्ग से अयोध्या भेजने के लिए प्राइवेट टैक्सी रहेंगी। वहीं सूत्र बताते हैं कि हवाई मार्ग से जाने वाले मेहमानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर अवधी व्यंजनों का भी इंतमाज किया जा रहा है जिससें यहां आने वाले मेहमान अवधी व्यंजनों का लाजावाब स्वाद चख सकें।
परिवहन विभाग और रेलवे प्रशासन ने भी शुरु की विशेष सुविधाएं-
इसी के साथ आपको बता दे कि परिवहन विभाग की ओर से अयोध्या और गोरखपुर के बीच 30 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस बसों को 18 जनवरी से मार्च तक गोरखपुर से अयोध्या के बीच विशेष तौर पर संचालित किया जाएगा। इन बसों में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने भी अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में भी श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश के साथ साथ दुनिया के लिए भी एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 January, 2024, 1:03 pm
Author Info : Baten UP Ki