बड़ी खबरें
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जोर-शोर से चल रही हैं। इसी के चलते अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्यता के साथ अमेरिका के टाइम्स स्क्वॉयर पर LIVE दिखाने की तैयारी की गई है। टाइम्स स्क्वायर यह किसी भारतीय प्रोग्राम की पहली LIVE स्क्रीनिंग होगी। इससे पहले टाइम्स स्क्वायर पर भारत के 7 अहम इवेंट हो चुके हैं, इसमें दो इवेंट राम मंदिर से जुड़े हुए हैं।
दुनियाभर के भारतीय दूतावासों में भी होगी लाइव स्ट्रीमिंग-
आपको बता दें कि अमेरिका के टाइम्स स्क्वॉयर के अलावा दुनियाभर के भारतीय दूतावासों में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जिससे भारत से बाहर रहने वाले सभी भारतीय इस ऐतिहासिक घड़ी में सम्मिलित हो सकें।
राम मंदिर पर लहराएगा 44 फीट ऊंचा ध्वज-
जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि अहमदाबाद से 44 फीट ऊंचा ध्वज अयोध्या लाया गया है। यह 161 फीट ऊंचे राम मंदिर पर लहराएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो मंदिर और ध्वज की कुल ऊंचाई 205 फीट हो जाएगी। अंबिका इंजीनियर्स कंपनी ने इस ध्वज को 7 महीने में तैयार किया है। 5 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद से ध्वज को रवाना किया था। ट्रक से 5 लोग ध्वज लेकर 3 दिनों में राम जन्मभूमि पहुंचे हैं। सोमवार की सुबह ट्रस्ट के सदस्यों को दंड और पताका सौंपी गई है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को दंड में पीएम मोदी विजय पताका लगाएंगे। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि मंदिर बनने तक ध्वज कहां स्थापित किया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 January, 2024, 6:16 pm
Author Info : Baten UP Ki