बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 17 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 14 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 14 घंटे पहले

वोटिंग के जरिए चुनी जाएगी रामलला की मूर्ति

Blog Image

अयोध्या में  बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में  22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए भगवान राम लला की मूर्ति पर फैसला करने के लिए वोटिंग की जाएगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में  वोटिंग होगी। इस दौरान अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाए गए भगवान राम की तीन मूर्तियों के डिजाइनों को मेज पर रखा जाएगा। जिस एक मूर्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे 22 जनवरी को मंदिर के अभिषेक के समय स्थापित किया जाएगा। 

कैसे होगा मूर्ति का चयन-

आपको बता दें कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा था कि भगवान राम की पांच साल पुरानी राम लला को प्रतिबिंबित करने वाली 51 इंच ऊंची मूर्ति को तीन डिजाइनों में से चुना जाएगा।  जिसमें सबसे अच्छी दिव्यता होगी, उस मूर्ति का चयन किया जाएगा।  इस बीच, श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरूवार को जिले के शीर्ष अधिकारी के साथ राम जन्मभूमि पथ और परिसर पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया था। यह निरीक्षण अगले महीने होने वाले अभिषेक समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंदिर शहर की यात्रा से ठीक दो दिन पहले  हुआ।

3 चरणों में हो रहा है काम-

श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा बताया कि 'काम जल्दबाजी में नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसमें पर्याप्त समय लगाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम किया जा रहा है। निर्माण कार्य को तीन चरणों में  बांटा गया है। पहला चरण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।  दूसरा चरण, जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, जनवरी में किया जाएगा और तीसरे चरण में जटिल निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान मिश्र ने अधिकारियों को जन्मभूमि पथ पर 'स्वागत द्वार' और छत्र के साथ लगाए जा रहे सुरक्षा उपकरणों का काम दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है।

इतने दिनों तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान-

गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 16 से 22 जनवरी तक होगी। सात दिनों तक वृहद अनुष्ठान के  बीच रामलला नए मंदिर  में विराजेंगे। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरयू जल से रामलला का अभिषेक भी किया जाएगा। रामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा करेंगे, अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें