बड़ी खबरें
अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। क्या शहर, क्या गांव हर जगह भक्ति भावना का उल्लास दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर तो यह उत्साह और भव्य रूप में सामने आ रहा है। सभी कुछ न कुछ अलग करना चाह रहे हैं। भगवान राम से जुड़े तरह-तरह की फोटो वीडियो और उनकी जुड़ी ऐसी-ऐसी कहानियां शेयर की जा रही हैं जो शायद अभी तक आपको न पता हों। इसी कड़ी में अब भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO का नाम भी जुड़ गया है। ISRO ने स्वदेशी सैटेलाइट से ली गई अयोध्या की नई तस्वीर जारी की है। इन फोटोज में 2.7 एकड़ में बना राम मंदिर, सरयू नदी साफ नजर आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO के अंतरिक्ष में 50 सैटेलाइट हैं। अयोध्या की फोटोज को हैदराबाद के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSS) ने प्रोसेस किया है। NRSS, ISRO का ही एक हिस्सा है। पिछले साल 16 दिसंबर को भी ISRO ने निर्माणाधीन राम मंदिर की सैटेलाइट इमेज जारी की थी।
रामलला आज तीनों भाइयों के साथ आएंगे नए मंदिर-
अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज यानि रविवार को छठा दिन है। आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर में लाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान जी और शालिग्राम भी रहेंगे। आज रामलला की प्रतिमा का मध्याधिवास किया जाएगा। शाम को भगवान को शैय्याधिवास समेत 12 निवास कराए जाएंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' बजाई जाएगी। विभिन्न राज्यों से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र बजाएंगे। यह कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चलेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 January, 2024, 11:15 am
Author Info : Baten UP Ki