बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

राम ने बुलाया है...  3 हजार VVIP में किन-किन को न्योता?

Blog Image

भगवान राम और आध्यात्म की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। पूरे कार्यक्रम को भव्य एवं ग्लोबली ऐतिहासिक बनाने के लिए लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए राम मंदिर ट्रष्ट की तरफ से  7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत करीब 3  हजार VVIP के नाम हैं। लिस्ट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा देशभर से करीब 4000 साधु-संतों को भी बुलाया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि राम काज के लिए कौन-कौन मेहमान अयोध्या में एकत्र हो रहे हैं।

700 मेहमानों को श्रीराम का न्योता-

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में देशभर के साधु-संतों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को बुलाया जा रहा है। जिनमें राजनीति के साथ ही फिल्म जगह, व्यापार जगह, खेल जगत के साथ ही मीडिया जगत के लोगों को भी बुलाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक "प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 कारसेवकों के परिवारों के लोगों को भी बुलाया गया है। जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। 

 इन फिल्मी हस्तियों को न्योता-

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रामलला की प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में टीवी सीरियल रामायण में राम की भूमिका निभाकर घर-घर में पूजे जाने वाले अरुण गोविल और सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले का नाम सामने आया है।

ये उद्योगपति भी होंगे शामिल-

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया है जिनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा मीडिया जगत के लोगों को भी कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा जा रहा है। 

सचिन और विराट को न्योता-

खेल जगह से दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है।  जनवरी में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में  क्रिकेट के ये दोनों दिग्गज अयोध्या जा सकते हैं। यह पहली बार होगा कि जब क्रिकेट इतिहास में  सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ये दो भारतीय खिलाड़ी  एकसाथ किसी धार्मिक स्थल के कार्यक्रम को देखने पहुंचेंगे।

पूर्णिमा कोठारी और रामदेव को भी न्योता-

राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी को न्योता भेजा गया है। आपको बता दें कि कोलकाता के रहने वाले दोनों भाइयों ने अयोध्या में कारसेवा के दौरान अपने प्राणों का आहुति दी थी। विवादित ढांचे पर भगवा ध्वज इन्होंने ही फहराया था। इसके साथ ही पतंजली की स्थापना करके घर-घर तक आयुर्वेदिक उत्पाद पहुंचाने वाले बाबा राम देव को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है।  

जानिए भगवान के न्योते में क्या-

जो निमंत्रण पत्र लोगों को भेजा जा रहा है। उसके लिफाफे पर लिखा है....प्राण-प्रतिष्ठा समारोह। इसके अंदर रखे गए पत्र में लिखा है। आपको विदित ही है कि '' लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं।'' इसके साथ ही अयोध्या में 21 जनवरी के पहले की आने की योजना बनाने को कहा गया है। विलंब से आने पर असुविधाओं के लिए चेतावनी भी दी गई है। 

बार कोड वाले पास से होगी VVIP एंट्री-

VHP नेता शरद शर्मा के मुताबिक "7 हजार आमंत्रित लोगों में लगभग 4,000 देशभर से धार्मिक नेता एवं साधु-संत होंगे। इसके साथ ही 3 हजार अलग-अलग क्षेत्रों से VVIP होंगे। समारोह से पहले आमंत्रित लोगों के साथ एक लिंक साझा की जाएगी एक बार जब वे लिंक से रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो एक बार कोड आएगा। यही बार कोड एंट्री पास के रूप में काम करेगा।

5 वर्षीय बालक स्वरूप में विराजेंगे भगवान-

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक "राम मंदिर में, रामलला 5 वर्षीय बालक के स्वरूप में विराजमान होंगे। इसके लिए कर्नाटक के दो और राजस्थान के एक पत्थर से कुल तीन मूर्तियां बनाई जा रही हैं। मूर्तियां 90 फीसदी तैयार हो गई हैं। इन्हें फाइनल टच दिया जा रहा है। इनमें से सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

पूरे यूपी में होगा राममय वातावरण- 

अयोध्या में निर्माणाधीन प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या व पूरे प्रदेश को राममय बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रदेश की योगी सरकार की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इसी क्रम में यूपी के हर मंदिर में रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किए जाने की तैयारी है।

14 से 22 जनवरी के बीच होंगे कार्यक्रम-

योगी सरकार का प्लान है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी जिलों के प्रतिष्ठित मंदिरों में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से 22 जनवरी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अनावरत रामायण, रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग बजट की व्यवस्था करेगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि हर जिले के पर्यटन और संस्कृति परिषद के जरिए स्थानीय कलाकारों और लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग धन की व्यवस्था करेगा। हालांकि, इसके लिए अभी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह कार्यक्रम अयोध्या सहित प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में रामचरितमानस का अखंड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा।
कुल मिलाकर पूरे आयोजन को यादगार बनाने के लिए यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी जुटी हुई है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें