बड़ी खबरें
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की मीरा मांझी को पत्र लिखकर नए साल की शुभकामनाएं दी और चाय के लिए धन्यवाद कहा। इतना ही नहीं पीएम मोदी पत्र के साथ साथ उनके परिवार वालों के लिए उपहार भी भेजे हैं। उन्होंने पत्र में कहा कि आपका उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं।
अयोध्या वासियों को दी करोड़ो की सौगात-
आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर 2023 को रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे। जहां उन्होंने अयोध्या वासियों को नए एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का तोहफा दिया था। इस दौरान उन्होंने 15 किलो मीटर लंबा रोड शो भी किया। इसके बाद उन्होंने उज्जवला योजना की एक लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते हुए उनका हाल पूछा और उनके हाथ से बनी चाय भी पी। जिसके बाद पीएम मोदी ने मीरा देवी को पत्र लिखकर चाय की तारीफ की और उनको धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने मीरा मांझी के घर पत्र के साथ साथ उनके परिवार वालों के लिए उपहार भी भेजे हैं। प्रधानमंत्री ने जो उपहार भेजे हैं उनमें टी सेट, रंगों वाली ड्रॉइंग बुक और कई सामान शामिल हैं। मीरा मांझी को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने उन्हें और उनके परिवार के सभी सदस्यों को नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने मीरा को चाय के लिए कहा धन्यवाद-
उन्होंने पत्र में लिखा कि आयोध्या में आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर और आपने जो चाय बनाई उसे पीकर प्रसन्नता हुई। उन्होंने मीरा मांझी को चाय के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आपका उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं।
PM ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना-
पीएम ने आगे लिखा कि अयोध्या से वापस आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका और आपके परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर बेहद अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है। सबसे बड़ा संतोष है। जो मुझे देश के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। मुझे पूरी तरह विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा। बच्चों को स्रेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 January, 2024, 11:22 am
Author Info : Baten UP Ki