बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

रामनगरी में पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत देंगे कई सौगात

Blog Image

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी रेलवे स्टेशन पर नए भवन के लोकार्पण के साथ ही  छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 15 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे।

पीएम की अगवानी में सजी अयोध्या-

पीएम मोदी की अगवानी के लिए यहां सभी इंतजामों को पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट से निकलकर वह सबसे पहले एनएच-27 पर पहुंचेंगे। इसीलिए हाईवे की भी साज-सज्जा  की गई है। सफाई कर्मियों की फौज हाईवे से लेकर धर्म पथ और राम पथ को गंदगी और धूल  रहित करने के लिए जुटी थी। हाईवे के मध्य डिवाइडर पर लगे पेड़ों को फूलों से सजाकर नया रूप दिया गया है। इसके बाद धर्म पथ के शुरू होते ही नजारा बिल्कुल बदला नजर आ रहा है। इस पथ के डिवाइडर को शुरुआत से आखिरी छोर तक गमलों से सजाया गया है।  दोनों ओर जगह-जगह मंच बनाए गए हैं। धर्म पथ से राम पथ तक दोनों ओर विभिन्न विभागों की होर्डिंग्स मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

मोदी के अभिनंदन में अयोध्या में अनोखी छटा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के लिए अयोध्या सज-संवरकर तैयार हो गई है। रामनगरी की दीवारों पर विविध फूलों से की गई भव्य सजावट रंग-बिरंगी छटा बिखेर रही है। रामपथ पर जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं। धर्म पथ को गमलों से सजाया गया है। एनएच-27 के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को भी गेंदा के फूलों से सुसज्जित किया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें