बड़ी खबरें
देश भर के हर कोने में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास देखने को मिल रहा है। सभी धर्मों और सभी जाति के लोग आज एकजुट होकर राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लगे हुए हैं। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर कोई नौ देशों का समय बताने वाली घंड़ी भेंट करेगा, तो कोई सोने अमेरिका के डायमंड से मुकुट भेंट करेगा, इसी कड़ी में यूपी की तीन तलाक पीड़िताएं श्रीराम को प्राण प्रतिष्ठा पर अपने हाथों से बनें वस्त्र भेंट करना चाहती हैं। जिसके लिए वह 30 जनपदों और अलग- अलग जिलों के लोगों के से चंदा इकठ्ठा कर रही हैं। उनका कहना है कि जब ईदगाह के लिए हिंदू समुदाय ने जमीन दान में दी, तो हम मंदिर निर्माण में सहयोग क्यों नहीं कर सकते?
तीन तलाक पीड़िताएं रामलला को भेंट करेंगी वस्त्र-
आपको बता दे कि राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तीन तलाक पीड़िताएं मुहिम चला रही हैं और 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन पूजन करने राम मंदिर जाएंगी। इस दौरान वह रामलला को अपने हाथों से बनाएं वस्त्र भी उपहार स्वरूप भेंट करेंगी। बताया जा रहा है कि यह वस्त्र बरेली की मशहूर जरी से तैयार किया जा रहा है। यह वस्त्र पूरी तरह से मोती जड़ित होंगे।
काशी के 27 जिलों से 4 हजार मुसलमानों ने दी सहयोग राशि-
दरअसल, मुखर मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी अभियान चला रही हैं और फाउंडेशन से जुड़ी महिलाएं जरी जरदोजी का काम किया करती हैं। इस दौरान वस्त्र में जरी का उपयोग करते हुए हाथों से सुंदर आकृति दी जाती है। वहीं चलाए गए इस अभियान को हर जगह खुलकर सहयोग मिल रहा है। साथ ही अन्य मुस्लिम महिलाएं भी सहयोग राशि इकट्ठा कर रही हैं। इसके लिए मुस्लिम मेरठ, प्रयागराज, बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद सहित 30 जनपदों से चंदा इकठ्ठा कर रही हैं। वहीं अधिकतर मुस्लिम समाज राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना योगदान देने में पीछे नहीं हैं। इतना ही नहीं काशी के 27 जिलों से 4 हजार के लगभग मुसलमानों ने सहयोग राशि दी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 January, 2024, 11:27 am
Author Info : Baten UP Ki