बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 16 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 14 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 14 घंटे पहले

श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर श्रद्धालु बस, ट्रेन, जहाज के साथ इस सुविधा का भी 24 घंटे उठा सकेंगे लाभ

Blog Image

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु और सैलानियों के लिए सरकार की ओर से बस, ट्रेन, या हवाई जहाज से यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए निजी वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इसी कड़ी में परिवहन निगम की ओर से आने वाले रामभक्त और सैलानियों के लिए कई जिलों में कंट्रोल रूम बनाएं जाएंगे। इन कंट्रोल रूम में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। ये अधिकारी और कर्मचारी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर सहायता प्रदान करेंगे। आपको बता दे कि परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर (1800-1800-151) 24 घंटे चालू रहेगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर श्रद्धालु यात्रा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। 

18 जनवरी से 25 जनवरी तक 24 घंटे दी जाएगी सुविधा-

परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए मुख्यालय के अलावा अयोध्या संभाग के सभी जिलों एवं लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर स्थापित परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-151 भी 24 घंटे संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या पहुंचने वाले जितने भी हाइवे हैं, उन पर प्रति 10 किलोमीटर पर होर्डिंग लगाई जाएगी, जिस पर कंट्रोल रूम एवं परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित हो होगा। सड़क सुख्क्षा प्रकोष्ठ द्वारा इंटरसेप्टर वाहनों को अयोध्या की 200 किलोमीटर की परिधि में संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार लगाया जाएगा।

धूम्रपान औऱ गुटखा के सेवन पर लगी रोक-

आपको बता दे कि परिवहन आयुक्त ने अयोध्या एवं लखनऊ के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले से संबंधित ट्रैवेल एजेंसियों के प्रतिनिधियों एवं निजी बस संचालकों के साथ बैठक कर उनके चालकों एवं परिचालकों को सभ्य आचरण करने, धूम्रपान व गुटखा का सेवन न करने, वर्दी में रहने तथा आगंतुकों से निर्धारित रेट से अधिक किराया न वसूलने के लिए प्रशिक्षित करें। साथ ही उन्होंने वाहनों में किराया सूची तथा डैशबोर्ड पर ड्राइवर का फोटो सहित नाम व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि रखने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही अयोध्या पहुंचने वाले जितने भी हाइवे हैं, उन पर प्रति 10 किलोमीटर पर होर्डिंग लगाई जाएगी, जिस पर कंट्रोल रूम एवं परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित  होगा। सड़क सुख्क्षा प्रकोष्ठ द्वारा इंटरसेप्टर वाहनों को अयोध्या की 200 किलोमीटर की परिधि में संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार लगाया जाएगा। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें